जहां हम एक ओर स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत की बात कह रहे हैं, वहीं दूसरी ओर छतरपुर की कुछ कॉलोनियों के रहवासी नरक जैसे हालात में रहने को मजबूर हैं। मोहल्ले में फैली दुर्गन्ध आपके दिमाग को हिला देगी। शहर को साफ-सुथरा बनाने में प्रशासन का अहम योगदान होता है, लेकिन स्वच्छता की जिम्मेदारी उठाने वाली नगर पालिका ने कभी इस बात की ओर ध्यान नहीं दिया की शहर में रहने वाले लोगों की बारिश में कैसी दुर्दशा हो रही है।
स्थान- गौतम नगर वार्ड क्रमांक 02
महोबा रोड से सटी यह सडक़ सौंरा को जाती है। यहां पर घनी आबादी है और कॉलेज होने की वजह से भीड़ हमेशा रहती है। रोड उखडऩे से बारिश में गंदगी और कचरे का अंबार लगा हुआ।
सौंरा वार्ड क्रमांक दो की गौतमनगर को जाने वाली गली गंदगी भरी हुई है। इस गली में करीब पंद्रह परिवार रहते हैं। यहां फैले कचरे से दुर्गंध उठ रही है। बच्चों के स्वास्थ पर गहरा असर भी पड़ रहा है।
दुर्गंध से हलाकानसौंरा में नाला के पास जाने वाला रास्ता कचरे के ढेर तब्दील हो गया है। जलभराव से कचरे में से उठ रही दुर्गंध पूरे वातावरण को दूषित कर रही है। नगर पालिका में शिकायत करने के बाद भी यहां सफाई नहीं हो रही।
नरक जैसे हालात बने हुए हैं। मोहल्ले में दूषित पानी आ रहा है। चारो ओर गंदगी से बदबू आ रही है। हम बच्चों को लेकर चिंतित रहते हैं। प्रशासन से कई बार बोलने के बाद भी कोई समाधान नहीं मिल रहा।
नासिर मोहम्मद, रहवासी
एक वर्ष पहले सीसी रोड का निर्माण हुआ था जो उखड़ गया। बारिश में पानी जमा होने से निकलने में परेशानी होती है। नगर पालिका के कर्मचारियों से कई बार कहा कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कर दें लेकिन वे हमारी समस्या पर ध्यान नहीं देते।
संध्या यादव , रहवासी
कॉलेज होने से छात्रों को की भीड़ यहां रहती है। वाहनों की भी आवाजाही है। मोहल्ले में गंदगी होने से घरों के अंदर तक बदबू आती है। हमारे स्वास्थ पर भी असर हो रहा।
उत्कर्ष सिंह, रहवासी
मेरा रोजगार दुकान से चलता है और खाद्य सामग्री की दुकान है। अब दुकान के सामने जलभराव से गंदगी जमा हो गई। मैं साफ कर देता हूं, लेकिन अब बारिश की वजह से गटर जैसे हालात हैं। मेरे व्यवसाय पर असर हो रहा।
अरविंद यादव, रहवासी
मेरे घर की गली को जाने वाला रास्ता कचरे से जाम हो गया है। बदबू की वजह से घरों में रहने का मन नहीं होता। कई बार शिकायत के बाद भी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा।
मन्नू रैकवार, रहवासी
वातावरण प्रदूषित होने से बीमार बढ़ रही हैं। मोहल्ले में डायरिया का प्रकोप हो गया है। सफाईकर्मी हमारे मोहल्ले में आते ही नहीं। सडक़ों की स्थिति भी खराब है।
राममिलन प्रजापति, रहवासी
नरक जैसे हालात बने हुए हैं। मोहल्ले में दूषित पानी आ रहा है। चारो ओर गंदगी से बदबू आ रही है। हम बच्चों को लेकर चिंतित रहते हैं। प्रशासन से कई बार बोलने के बाद भी कोई समाधान नहीं मिल रहा।
नासिर मोहम्मद, रहवासी
मैने नगरपालिका से पांच सफाइकर्मियों की मांग की थी। लेकिन केवल दो कर्मचारी दिए। जो पहले बस स्टैंड की सफाई करते है। उसके बाद मोहल्ले में आते हैं। नगरपालिका में कई बार आवेदन दिया पर कोई सुनवाई नहीं होती है।
गोविंद तिवारी, पार्षद
Published on:
06 Jul 2025 10:47 am