24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रेनाइट खदान में समा गई मासूम की जिंदगी

थाना क्षेत्र के मढ़वा गांव में संचालित एपीएस मिनल्स ग्रेनाइट खदान में भरे पानी में डूबकर एक और जान चली गई।

less than 1 minute read
Google source verification
The life of innocent lives in granite quarry

The life of innocent lives in granite quarry


लवकुशनगर. थाना क्षेत्र के मढ़वा गांव में संचालित एपीएस मिनल्स ग्रेनाइट खदान में भरे पानी में डूबकर एक और जान चली गई। इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर ही एकत्र हो गए। जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मढ़वा गांव निवासी नाथूराम अहिरवार का 9 वर्षीय पुत्र करन अहिरवार रविवार की शाम करीब 5 बजे से लापता था। परिजनों द्वारा उसकी खोज की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। वहीं सोमवार को सुबह करीब 7 बजे गांव के पास स्थित एपीएस मिनिरल्स ग्रेनाइट खदान में करीब डेढ़ सौ फीट गहरी खाई जो एक प्रकार से तालाब बन गया था, उसमें उतराता देखा गया। इसकी जानकारी उसके परिजनों और पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस अपने दल के साथ ग्रेनाइट की खदान पर पहुंची जहां मासूम के शव को खोजने के लिए गोताखोंरों की मदद ली गई। उतराते हुए शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।