23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर पालिका ने आर्थिक मदद देने वाली 3 कैटेगरी के लिए 4210 का प्रशासन को भेजा लक्ष्य

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 अब छतरपुर जिले में भी शुरू हो गई है। इस योजना के तहत पात्रता में आने वाले आवेदकों को नए सिरे से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

2 min read
Google source verification
muncipality

नगरपालिका छतरपुर

छतरपुर. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 अब छतरपुर जिले में भी शुरू हो गई है। इस योजना के तहत पात्रता में आने वाले आवेदकों को नए सिरे से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। छतरपुर नगर पालिका क्षेत्र के लिए पीएम आवास शहरी योजना की 4 कैटेगरी में से 3 के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। इनमें बीएलसी (स्वयं की जमीन पर मकान बनाने के लिए आर्थिक मदद), होम लोन के ब्याज पर सब्सिडी और किराए पर देने वाली कैटेगरी शामिल हैं। हालांकि, पीएम आवास शहरी में मकान बनाकर देने वाली कैटेगरी छतरपुर में शामिल नहीं की गई है।

पीएम आवास शहरी के लिए ऑनलाइन आवेदन

नगर पालिका छतरपुर ने सरकार को आर्थिक मदद देने वाली इन तीन कैटेगरी के लिए 4210 का लक्ष्य भेजा है। इस लक्ष्य में 3600 आवेदनों के लिए बीएलसी, 510 आवेदनों के लिए होम लोन सब्सिडी, और 100 आवेदनों के लिए किराए पर देने वाली योजना शामिल है। पिछले साल सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम आवास योजना के तहत पात्रों को स्वीकृति देकर योजना का लाभ देना शुरू किया था, लेकिन शहरी क्षेत्रों के लिए नई स्वीकृति अब तक नहीं मिली थी। हालांकि, अब सरकार ने प्रदेश में पीएम आवास शहरी के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा की जाने वाली गड़बड़ी पर रोक लगेगी।

एमपी ऑनलाइन और कियोस्क सेंटर से आवेदन

नगर पालिका छतरपुर के अधिकारियों के मुताबिक, अब तक शहरी क्षेत्र के लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था, लेकिन अब ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से यह संभव हो सकेगा। इसके लिए एमपी ऑनलाइन और कियोस्क सेंटर से आवेदन किए जा सकते हैं। इस प्रक्रिया की शुरुआत के बाद से रोज़ाना 25 से 30 लोग जानकारी लेने के लिए नगर पालिका पहुंच रहे हैं। नगर पालिका की परियोजना शाखा के अनुसार, नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने पीएम आवास योजना शहरी के तहत ऑनलाइन आवेदन के लिए निर्देश जारी किए हैं। अब नागरिकों को वेबसाइट पर जाकर स्वयं आवेदन करना होगा, हालांकि नगर पालिका से संबंधित जानकारी और मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना के इस पहले चरण में छतरपुर नगर पालिका ने बीएलसी योजना के तहत 3600 का लक्ष्य, होम लोन सब्सिडी के लिए 510 और किराए पर देने वाली योजना के लिए 100 का लक्ष्य शासन को भेजा है। इन स्वीकृतियों का इंतजार अब भी किया जा रहा है।

इनका कहना है


पीएम आवास शहरी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो भी लोग पात्रता में आते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
देवेंद्र धाकड़, एई