
CHHATARPUR
छतरपुर। नौगांव थाना क्षेत्र के कीरतपुरा गांव में शुक्रवार को वितरित होने के लिए खाद्यान्न की खेप पहुंची जहां पर ट्रैक्टर चालक और राशन दुकानदार का विवाद हो गया। दोनों में चीनी की बोरी के स्थान पर चावल की बोरी उतारने पर विवाद होते देख, ग्रामीणों ने रास्ते में खाद्यान्न खेचने का विरोध करते हुए ट्रैक्टरों को रोक लिया और पुलिस व खाद्य विभाग को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने जांच पड़ताल की और मामले का पंचनामा तैयार कर कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार नौगांव थाना क्षेत्र के कीरतपुरा गांव में शुक्रवार को सुबह करीब ७ बजे दो ट्रैक्टरों में पीडीएस का खाद्यान्न दुकान में वितरित होने के लिए जा रहा था। ट्रैक्टर राशन दुकानदार जाहर यादव के घर के पास जाहर यादव और ट्रैक्टर चालक के बीच रास्ते में चीनी की चोरी के स्थान पर चावल की बोरी उतारने पर कहासुनी हो रही थी। इसी ग्रामीणों को रास्ते में खाद्यान्न बेचने की बात सुनकर आक्रोशित हो गए और विरोध करते हुए पुलिस और खाद्य विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा विरोध कर रहे ग्रामीण राजबहादुर तिवारी, राहुल, राजू, नारायाण सहित लोगों के साथ बदसलूकी की गई। वहीं इसी दौरान मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम फूड इंस्पेक्टर रिऋी शर्मा और फूड इंस्पेक्टर नियुक्ती उमाहिया ने जांच की गई। टीम द्वारा मौके पर गेहूं, चावल और चीनी की तौल में कम पाई गई। फूड इंस्पेक्टर रिऋी शर्मा ने बताया कि मामले में जांच की गई जिसपर अप्रेल में माह में वितरित होने के लिए आए खाद्यान्न में कुल ४ कुंतल गेहूं कम पाया गया और २० किलो चावल पाया गया वहीं ७ किलो चीनी कम पाई गई है। मामले में पंचनामा बनाकर कार्रवाई की जा रही है।
अधिकारी नहीं उठया फोन तो कलेक्टर को दी जानकारी
मामले में ग्रामीणों द्वारा पुलिस और जिला खाद्य अधिकारी स्वाति जैन को फोन लगाया गया। लेकिन कई बार फोन लगाने के बाद भी जिला खाद्य अधिकारी ने फोन नहीं उठाया गया। काफी कोशिश करने के बाद जब जिला खाद्य अधिकारी ने बात नहीं की तो फिर ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को फोन कर घटनाक्रमा की जानकारी दी गई। जिसके बाद उन्होंने खाद्य अधिकारियों को निर्देशित कर मौके पर भेजा गया।
Published on:
07 Mar 2020 05:00 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
