
नल कनेक्शनों में नहीं आ रहा पानी,नल कनेक्शनों में नहीं आ रहा पानी
छतरपुर. गर्मी के मौसम के दस्तक देते ही जिले के हरपालपुर और बकस्वाहा नगर में पेयजल संकट गहराने लगा है। अभी से नगर के लोगों पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। नगर में पेयजल आपूर्ति के नाम पर यूं तो कई योजनाओं में करोड़ों रुपए की कागजी खानापूर्ति हो चुकी है। लेकिन वास्तविक स्थिति में अभी भी लोगों के पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। दोनों नगरीय क्षेत्र में पानी की लाइन आने के बाद भी सप्लाई सुचारू नहीं की जा रही है।
हरपालपुर नगर में गर्मियों के मौसम में जलस्तर नीचे चले जाने के कारण लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के स्थाई निदान के लिए 29.43 करोड़ की लागत से धसान जल आवर्धन योजना स्वीकृत हुई थी। इस योजना का कार्य तेजी से चल रहा है। नगर वासियों को इस योजना से जून-जुलाई 2023 तक 24 घंटे पानी मिलने की उम्मीद है। लेकिन इस योजना का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका। हालांकि इसके पहले किए गए पानी के इंतजामों से कुछ स्थानों में लोगों को पानी मिल रहा है। लेकिन अधिकतर क्षेत्र में अभी भी पानी को लेकर रहवासी परेशान हैं। हालात हैं कि हरपालपुर के वार्ड क्रमंाक ६, ७, ८ में दो दिन में एक बाद नलों में सप्लाई की जा रही है। वार्ड क्रमांक १०,११,१४ व १५ में ट्यूवबेल से दो दिन में एक दिन पानी दिया जा रहा है। नगर में मौजूद सभी हैंडपंपों में से मात्र दो हैडंपंप पानी दे रहे हैं।
बकस्वाहा नगर में नगर परिषद की ओर से किए गए पानी के इंतजाम के बाद भी लोगों को पानी के लिए परेशान हैं। नगर में विभिन्न योजनाओं के तहत पाइप की लाइन तो डाल दी गई और नलों में जल्द ही पानी आने का आश्वासन भी लोगों को मिला, लेकिन अभी तक पानी नहीं आ सका है। हालात हैं कि वार्ड क्रमांक-10, 11, 14, 15 के रहने वाले पिछले १०-१२ वर्षों से खराब पड़ी पाइप लाइन को सुधारने के लिए दर्जनों बार नगर परिषद से लेकर उच्चाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रहे हैं। लेकिन अभी तक पाइप लाइन सहीं नहीं कराई गई। हालाकि अब कुछ स्थानों के लोगों पानी मिलने लगा है। इसके साथ नगर के वार्ड क्रमांक ७ में कुछ ही घरों में पानी आ रहा है और वह काफी धीमी गति से आ रहा है। यहां पर ८० फीसदी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। इसी तरह वार्ड ११ में आधी आबादी को पानी नहीं मिल रहा है, वार्ड क्रमांक १२ में ७० फीसदी, १४ में ५० फीसदी, वार्ड १३ और ९ भी ५० फीसदी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। वार्ड १२ विष्णु खरे, प्रेमनारायण तिवारी, वार्ड ११ के आसाराम सौर, नीरज ठाकुर आदि ने बताया कि नलों में पानी नहीं आने से लोगों को परेशानी हो रही हैं और सुबह से ही पानी के लिए भटकना पड़ता है।
Published on:
19 Mar 2023 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
