
There is only one toilet for 1326 girl students in college
छतरपुर. शहर के गल्र्स कॉलेज में स्वच्छता और सुविधाओं के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। कॉलेज में 1326 छात्राओं के लिए सिर्फ एक शौचालय है। एेसे में छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बावजूद इसके जिम्मेदार और शौचालयों के निर्माण को लेकर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में गल्र्स कॉलेज में स्वच्छता अभियान पर पानी फिरता दिख रहा है।
स्वच्छता अभियान शासन की प्राथमिकता में शामिल है। स्वच्छता को लेकर शहर से लेकर गांवों में हर घर में शौचालय निर्माण किया जा रहा है। इसके बाद भी शहर में संचालित कन्या महाविद्यालय में सिर्फ एक शौचालय है। जबकि कॉलेज में 1326 छात्राएं पढ़ती हैं। कॉलेज में विभिन्न कक्षाओं में एससी की वर्ग की 335, एसटी की 4, सामान्य की 494 व ओबीसी वर्ग की 493 छात्राएं पढ़ती हैं। इसके बाद भी गल्र्स कॉलेज में सिर्फ एक शौचालय का व्यवस्थाओं की पोल खोल रहा है।
2 लाख दिए थे फिर भी नहीं हुआ निर्माण
गल्र्स कॉलेज द्वारा इसके लिए कुछ समय पहले ही गंभीरता दिखाई गई थी। उस समय तत्कालीन प्राचार्य मंगला शर्मा ने कॉलेज में नए शौचालय निर्माण के लिए विवि अनुदान आयोग (यूजीसी) के मद से शौचालय निर्माण कराना तय किया था। साथ ही यूजीसी का दो लाख रुपए शौचालय निर्माण के लिए एजेंसी के रूप में नगर पालिका को दिया जा चुका है लेकिन अभी तक शौचालय निर्माण का काम नहीं हुआ। जिसका खामियाजा छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। वहीं नगर पालिका सीएमओ का कहना है कि कन्या महाविद्यालय में शौचालय निर्माण के लिए अभी दो दिन पहले ही पत्र मिला है।
अभी दो दिन पहले ही गल्र्स कॉलेज से शौचालय निर्माण के
लिए पत्र मिला है। शीघ्र ही गल्र्स कॉलेज में शौचालय का
निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
हरिहर गंदर्भ, सीएमओ, नगर पालिका छतरपुर
गल्र्स कॉलेज में सिर्फ एक ही शौचालय होने से छात्राओं को परेशानी होती है। शौचालय के निर्माण के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा दो लाख रुपए निर्माण एजेंसी के रूप में नगर पालिका में जमा किए जा चुके हैं। यह रुपए काफी समय पहले ही जमा हो चुके थे। बावजूद इसके अभी तक निर्माण नहीं कराया गया। इसके लिए नगर पालिका सीएमओ को भी अवगत कराया गया। अब एक बार फिर सीएमओ को पत्र लिखा जाएगा।
शशि प्रभा परिहार, प्राचार्य, गल्र्स कॉलेज छतरपुर
Published on:
03 Nov 2017 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
