13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में बनेगी तीन नई नगर परिषद, अब 13 परिषदें होंगी, 11 पंचायतें हो जाएंगी कम

3 से 4 पंचायतें जोड़कर चंदला, बमीठा को बनाया जा रहा नगर पंचायतईशानगर को भी परिषद बनाने का भेजा प्रस्ताव, शासन लेगा निर्णय

2 min read
Google source verification
आबादी के हिसाब से बना रहे नगर पंचायत

आबादी के हिसाब से बना रहे नगर पंचायत

छतरपुर। जिले में तीन नई नगर परिषद बनाने की कवायद चल रही है। ग्राम पंचायत बमीठा और गौरिहार को नगर परिषद बनाने की का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। जबकि ईशानगर पंचायत को नगर परिषद बनाने का प्रस्ताव शहरी विकास अभिकरण ने नगरीय प्रशासन को भेजा है। तीन नई नगर परिषदें बन जाने पर जिले में 13 नगर परिषदें हो जाएंगी। हालांकि 11 पंचायतें नगरपरिषद में शामिल होने से पंचायतों की संख्या घट जाएगी।

आबादी के हिसाब से बना रहे नगर पंचायत
गौरिहार ग्राम पंचायत को नगर परिषद बनाने के लिए गौरिहार के अलावा रेवना, हनुखेड़ा और कितपुरा पंचायतों को भी शामिल किया जाएगा। वहीं,बमीठा को नगर परिषद बनाने के लिए बमीठा के अलावा घूरा व पीरा ग्राम पंचायत को शामिल किया जा रहा है। वहीं, ईशानगर को नगर परिषद बनाने के लिए पहाडग़ांव, गहरवार और निवरिया ग्राम पंचायतों को परिषद में शामिल किया जाएगा। इन पंचायतों को आबादी के आधार पर नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव बनाया गया है। इन क्षेत्रों में आबादी बढऩे से आम लोगों की सहूलियतें बढ़ाने के मकसद से नगर परिषद बनाया जा रहा है।

मंजूरी मिलते ही खुलेंगे कार्यालय
नगरीय प्रशासन विभाग के अपर संचालक को भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही ईशानगर, गौरिहार और बमीठा में नगर परिषद के कार्यालय खोले जाएंगे। इसके साथ ही नगर परिषद स्तर का बजट, सुविधाएं मिलने लगेंगी। जिससे इन पंचायतों में सड़क, बिजली, नाली, पेयजल की सुविधाओं का विस्तार होगा। बजट बढऩे से निर्माण कार्यो को भी गति मिलेगी। ग्राम पंचायत के निवासियों को नगर जैसा रहवासी माहौल व सुविधाएं मिलेंगी।

11 से 15 हजार तक होगी नगर परिषद की आबादी
जिले में बनाई जा रही तीन नगर परिषदों की आबादी 2011 की जनगणना के आंकड़ों पर गिनी गई है। जिसके मुताबिक ईशानगर पंचायत की 6510, पहाडग़ांव की 3420, निवरिया की 1059 और गहरवार की 3160 आबादी मिलाकर 14149 हो जाएगी। इसी तरह गौरिहार नगर परिषद में गौरिहार, कितपुरा, हनुखेड़ा, रेवना की 12789 लोग निवासरत हैं। जबकि बमीठा में बमीठा पंचायत के 5762 रहवासियों समेत 11415 लोग निवासरत हैं।

फैक्ट फाइल
जिले में नगरपालिका- 3
जिले में नगर परिषदें- 10
नई प्रस्तावित परिषदें- 03
अब होगीं परिषदें- 13
वर्तमान नगरीय निक ाय- 13
अब होंगे नगरीय निकाय -16