26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 हेक्टेयर जमीन के लिए अटक गया ढड़ारी में टॉय कलस्टर

टॉय कलस्टर के लिए जमीन आवंटन की पहल एक साल से अटकी

2 min read
Google source verification
टॉय कलस्टर की फाइल फोटो

टॉय कलस्टर की फाइल फोटो


छतरपुर. जिले के लोगों को रोजगार दिलाने के लिए एक और कलस्टर निर्माण की प्रक्रिया अटकी हुई है। शहर के नजदीक ढड़ारी में टॉल कलस्टर निर्माण के लिए मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम द्वारा मांगी गई 5 हेक्टेयर अतिरिक्त जमीन के आंवटन की प्रक्रिया शुरु होने के बाद से फाइल अटकी है।

74 एकड़ में बनना है टॉय कलस्टर
वर्ष 2020-21 में छतरपुर के तत्कालीन कलक्टर शीलेन्द्र सिंह एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के प्रयास से सागर रोड पर स्थित ग्राम ढड़ारी में एक नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के मकसद से टॉल कलस्टर के लिए उद्योग विकास निगम ग्वालियर को 74 एकड़ शासकीय भूमि हस्तांतरित की गई। कलस्टर के लिए प्रस्तावित इस भूमि तक पहुंचने के लिए एक सडक़ के निर्माण के लिए निजी तौर पर किसानों की भूमि का अधिग्रहण भी कर लिया गया। लेकिन इसके बाद से योजना ठंडे बस्ते में चली गई।

औद्योगिक विकास निगम ने लिखे कई पत्र
6 दिसम्बर 2021 को मप्र औद्योगिक विकास निगम के द्वारा छतरपुर जिला प्रशासन को पत्र लिखकर आग्रह किया गया कि उन्हें उक्त जमीन के साथ-साथ उद्योग क्षेत्र के विस्तार के लिए लगभग 5 हेक्टेयर जमीन अतिरिक्त उपलब्ध कराई जाए। छतरपुर जिला प्रशासन की ओर से जब इस पत्र का कोई जवाब नहीं दिया गया तब उद्योग विकास निगम के द्वारा 2 बार जिला प्रशासन को स्मरण पत्र भी भेजे गए। आखिरी पत्र 13 मई 2022 को भेजा गया। उधर इस संबंध में जब छतरपुर के एसडीएम और नजूल कार्यालय से पड़ताल की गई तो पता लगा कि उद्योग विकास निगम के पत्र के तारतम्य में कलक्ट्रेट की नजूल शाखा के द्वारा छतरपुर के एसडीएम कार्यालय को दो पत्र भेजे गए लेकिन एसडीएम कार्यालय ने भी इन पत्रों का कोई जवाब नहीं दिया। इस तरह पूरा मामला सरकारी सिस्टम में उलझ कर अटक गया।


इनका कहना है
हमें औद्योगिक विकास के लिए लगभग 5 हेक्टेयर जमीन की अतिरिक्त आवश्यकता है, जिसको लेकर हम छतरपुर जिला प्रशासन को पत्र एवं स्मरण पत्र लिखते आ रहे हैं जब तक जमीन नहीं मिल जाती। हमारा काम आगे नहीं बढ़ेगा।
डीके श्रीवास्तव, जीएम, एमपीआईडीसी