शुक्रवार दोपहर को ड्राइवर जितेंद्र सिंह लोधी रोड को समतल कर रहा था तभी ट्रैक्टर में एक मिट्टी का घड़ा फंसकर गया। उसने देखा तो घड़े में सोने-चांदी की मोहरें थीं। यह सूचना लगते ही ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए और पूरा खजाना लूट लिया। देर शाम को सेंधपा चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन जानकारी नहीं मिलने पर बैरंग लौट आई।