19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाटक ‘तुक्के पर तुक्का को मिली सराहाना

खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल

2 min read
Google source verification
नाटक 'तुक्के पर तुक्का को मिली सराहाना

नाटक 'तुक्के पर तुक्का को मिली सराहाना

खजुराहो. खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फि़ल्म फेस्टिवल में पांचवीं शाम को मुख्य अतिथि यूक्रेन के एम्बेसडर रोसत्यसलाव ज़तसेपिलीन रहे। उन्हें रत्न सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम की शुरुआत में अंकुर ग्रुप द्वारा स्थानीय कलाकारों के साथ बालीबुड नृत्य प्रस्तुत किया गया। डीडी ग्रुप द्वारा ब्रेक डांस की प्रस्तुति दी गई, इसके बाद भोपाल के राजेश जोशी रंगकर्मी की तुक्के पर तुक्ता नाटिका प्रस्तुत की गई ,जिसमें शिक्षा पर जोर दिया गया। इसके साथ ही समाज की कुरीतियों को भी नृत्य नाटिका में चित्रांकित किया गया। एक घंटे चली नृत्य नाटिका को दर्शकों ने बहुत सराहा।
टपरा टॉकीज में शनिवार को बुंदेलखंड समेत प्रदेश व मुंबई व दिल्ली के निर्देशकों की फिल्में प्रदर्शित की गई। खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की 4 टपरा टॉकीज में शनिवार को दिनभर फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। फिल्म प्रदर्शन की शुरुआत मुंबई के निर्देशक इंद्राशीष ऐश्वर्य की फिल्म सम-अ फ्यूजन के साथ हुई। इसके साथ ही झांसी के निर्देश समीर खान की फिल्म लड़की देखन मैं चला, उरई के निर्देश भरत कुरैले की फिल्म कटीणु मैन, मुरैना के विजय तिवारी की फिल्म पनिहाई, ग्वालियर की निर्देशक शैफाली शुक्ला की दुखतारा, होशांगाबाद के निर्देशक उत्तम यादव की फिल्म नशा, ग्वालियर के फैमिली प्रोडक्शन की फिल्म मिडल क्लास, दिल्ली के रोहित चौहान की फिल्म भ्रूण हत्या, मुरैना के विजय तिवारी की फिल्म वाटर एक साजिश, ग्वालियर के निर्देशक आलोक पुरोहित की फिल्म संवेदना एक डॉक्टर की, ग्वालियर के निर्देशक प्रिंस व अनुरुद्ध सक्सेना की फिल्म पीड़ा, दिल्ली के अशोक मेहरा की फिल्म नजरिया, सुषमा सुनील आनंद की फिल्म नफरत, भोपाल के राहुल तिवारी की फिल्म टेलीफोन, शहडोल के निर्देशक खिरोधर सोंधिया की फिल्म ओ रे जोगिया का प्रदर्शन चार टपरा टॉकीजों में किया गया।
रीमिक्स ने बटोरी तालियां
मुंबई के सिंक इंटरटेनमेंट द्वारा निर्देशित रोहन एंड ग्रुप के कलाकारों ने बालीवुड के गानों के रीमिक्स व कॉमेडी पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कॉमेडी की थीम महमूद पर थी। इसके बाद रोहन ग्रुप द्वारा बालीवुड के गाने पर मनमोहक नृत्य पेश किया गया। घर-घर की कहानी,राजा की आएगी बारात,कभी आए न जुदाई, दीया और बाती हम जैसे धारावाहिकों में अपनी भूमिका निभाकर मुकाम हासिल करने वाली अभिनेत्री कनिका माहेश्वरी आकर्षण का केन्द्र रहीं। धारावाहिक लापता गंज के कृष्णा भट्ट, मेकअप आर्टिस्ट पर्णिका श्रीवास्तव, मातादीन विश्वकर्मा, रविराज सिंह अस्स्टिेंट कमांडेंट, और इंद्रजीत दीक्षित का अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी ने सम्मान किया। इस अवसर पर फि़ल्म आलोचक मुर्तजा अली खान, डॉ.नितिन नंदा भी मंच पर मौजूद रहे।