
Chhatarpur
छतरपुर। धर्मपुरा से बड़ागांव जाते समय गौराई घाटी जटाशंकर धाम पहाड़ी ऊपर हनुमान जी के मंदिर के पास बीते रोज कियोस्क संचालक के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है । लूट के बाद पुलिस को मिले तथ्यों के आधार पर जब जांच शुरू हुई तो लूट के आरोपियों के चेहरे सामने आ आए। जिन्हें पुलिस ने सभी के सामने पेश किया है। इसके बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा हुआ मसरूका, एक लेपटॉप, नकदी 1लाख 78 हजार रुपए आदि जब्त किया है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर ने बताया कि फरियादी योगेश पिता द्वारिका तिवारी निवासी धर्मपुरा बड़ागांव में एसबीआई क्योस्क का संचालन करता है । 25 जून को सुबह साढ़े दस बजे वह अपनी मोटर साइकिल से बैग में एक लेपटाप एवं 178000 रुपए नकद लेकर धर्मपुरा से बड़ागांव जा रहा था । जैसे ही गौराई घाटी जटाशंकर धाम पहाड़ी ऊपर हनुमान जी के मंदिर के पास पहुंचा कि पीछे से एक काले रंग की पल्सर मोटर साईकिल बिना नंबर पर दो अज्ञात व्यक्ति आए और उसे रोककर बैग व मोबाइल छीनकर बड़ागांव की तरफ भाग गए ।
इस घटनाक्रम पर थाना शाहगढ़ में अपराध क्रमांक 18 धारा 392 का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई । इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर के निर्देशन में एसडीओपी बिजावर एससी दोहरे के नेतृत्व में थाना प्रभारी शाहगढ़ यूएल अहिरवार एवं उप निरीक्षक एमएस धुर्वे चौकी प्रभारी जटाशंकर, सहायक उप निरीक्षक कन्हैया लाल दुबे, सहयक उप निरीक्षक एमपी गौड एवं स्टाफ के द्वारा तत्काल घेराबंदी की गई । साथ ही आसपास नाकाबंदी कराई तो राजापुर के जंगल में मंगलवार को प्रकरा के आरोपी दीपक (23) पिता रामसेवक व प्रकाश (26) पिता मैयादीन सोनी निवासी कर्री को पकड़ा गया । उसके कब्जे से लूटा हुआ मसरूका, एक लेपटॉप, नकदी 178000 रुपए आदि जब्त किया गया ।
Published on:
27 Jun 2018 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
