26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुराने विवाद में दो गुट भिड़े, कट्टा लहराकर धमकाया, वीडियो वायर

छतरपुर. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास अपोलो क्रॉस गेट पर दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले। जानकारी मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची लेकिन तब तक सभी लोग मौके से भाग गए थे। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
वायरल वीडियो

वायरल वीडियो

पुलिस कर रही मामले की जांच

छतरपुर. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास अपोलो क्रॉस गेट पर दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले। जानकारी मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची लेकिन तब तक सभी लोग मौके से भाग गए थे। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वीडियों में एक युवक सामने वाले पक्ष को कट्टा निकाल कर धमकाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज में मारपीट के पहले कुछ लोग विवाद करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के कमर से कटा निकाल कर धमकाते हुए दिखाई दे रहा है। वही सीसीटीवी और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुड़ गई है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है जांच पड़ताल के बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी।