24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Padmavat एमपी के इन जिलों में सिनेमा मालिकों को नहीं था पुलिस पर भरोसा, पदमावत के लिए कर दी न

शहर में नहीं होगा पद्मावत फिल्म का प्रदर्शन, सिनेमाघर संचालकों ने किया विरोध का सहयोग

2 min read
Google source verification
chhatarpur

उन्नत पचौरी/छतरपुर। करणी सेना और क्षत्रीय समाज द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन कि चलते शहर के सिनेमा घर संचालकों नेसंजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। सिनेमा घर संचालकों का कहना है कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए 25 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म पद्मावत को रिलीज डेट पर अपने सिनेमा घरों में नहीं चलाएंगे। तो वहीं सिनेमा घर संचालकों को पुलिस सुरक्षा पर विस्वास नहीं होने के डर से अपने सिनेमा घरों में फिल्म का प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। २५ जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म को लेकर शहर के सिनेमा घर संचलकों का कहना है कि देश की संस्कृति और गौरवशाली इतिहास के साथ खिलवाड़ करने के आरोपों के चलते फिल्म पद्मावत से जनभावनाएं प्रभावित हो सकती हैं। और लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए फिलहाल अपने सिनेमा घरों में इस फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। अगर आने वाले समय में लोगों की भावनाएं फिल्म के प्रति अनुकूल होती हैं। तो फिल्म के प्रदर्शन करने पर विचार किया जाएगा। शहर के जेपी सिनेमा संचालक विनय चौरसिया ने बताया कि फिल्म के विरोध प्रदर्शन के चलते प्रदेश के अधिकांश सिनेमा घरों में इस फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया जा रहा है। जिसको देखते हुए वह भी अपने सिनेमा में फिलहाल इस फिल्म का प्रदर्शन नहीं करेंगे। वहीं महराज सिनेमा संचालक मनोज गोस्वामी का कहना है कि करणी सेना और क्षत्रीय समाज द्वारा किए जा रहे पद्मावती फिल्म के विरोध का सहयोग की भावना को लेकर वह अपने सिनेमा में फिल्म नहीं लगा रहे हंै। उन्होंने कहा कि अगर आगामी समय में विरोध कम होता है। तो इस पर विचार किया जाएगा। तो वहीं अशोका सिनेप्लेक्स मलिक ने बताया कि वह विरोध कर रहे संगठनों द्वारा फिल्म का प्रदर्शन नहीं करने के लिए निवेदन किया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस की सुरक्षा पर विस्वास नहीं है। अगर फिल्म के प्रदर्शन के दौरान कोई घटना होगी तो नुकसान हमारा ही होगा। इसलिए वह फिल्म पद्मावत का प्रदर्शन नहीं करेंगे।
इनका कहना है कि
अभी तक हमारे पास सिनेमा घर संचालकों की ओर से सुरक्षा की मांग को लेकर कोई भी आवेदन नहीं आए है। अगर वह सुरक्षा की मांग करते हैं जो हमारी ओर से सभी सिनेमा घर संचालकों को पूर्ण सुरक्षा दी जाएगी।
विनीत खन्ना पुलिस अधीक्षक