18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 अक्टूबर से वाराणसी से खजुराहो 180 सीटर विमान सेवा होगी शुरु, बुकिंग प्रारंभ

एक घंटे 10 मिनट की यात्रा के लिए 3700 से 4000 तक आएगा किराया खर्च

2 min read
Google source verification
खजुराहो एयरपोर्ट

खजुराहो एयरपोर्ट

छतरपुर. पर्यटन नगरी खजुराहो में इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली-खजुराहो से वाराणसी विमान सेवा 10 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। उक्त फ्लाइट की ऑन लाइन बुकिंग शुरु हो गई है। इंडिगो एयर लाइंस प्रबंधन ने स्थानीय स्तर पर लोडर सहित अन्य जरूरी स्टाफ की भर्ती खजुराहो से की है, साथ ही उन्हें ट्रेनिंग के लिए ग्वालियर तथा गोवा भेजा है। दिल्ली से खजुराहो वाया बनारस बोइंग विमान 180 सीटर होगा। इसका किराया 3700 से 4 हजार रुपए प्रति व्यक्ति होगा।


एक घंटे 10 मिनट का होगा सफर
एयरपोर्ट अथारिटी के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइंस 10 अक्तूबर से खजुराहो की सीधी फ्लाइट शुरू कर रहा है। फ्लाइट दोपहर 1.15 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और दोपहर 2.25 बजे पर खजुरहो पहुंचेगी। इसका मतलब है कि एक घंटे दस मिनट में खजुराहो पहुंचा जा सकेगा। यही फ्लाइट दोपहर तीन बजे खुजराहो से उड़ान भरेगी और 4.15 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगी। पर्यटन के लिहाज से खजुराहो प्रमुख शहरों में एक है। व्यापार के लिए भी पूर्वांचल से काफी लोगों का आवागमन होता है। ऐसे में खजुराहो जाने के लिए यात्रियों को ट्रेन या फिर वाराणसी से दिल्ली जाकर फ्लाइट लेनी पड़ती थी। अब सीधी उड़ान सेवा होने से यात्रियों को सुविधा होगी।

धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढावा
वाराणसी से जुड़ाव बढऩे का मुख्य कारण यह है कि यहां बहुत सारे धार्मिक लोग हैं जो यात्रा करना चाहते हैं। वाराणसी से खजुराहो तक सीधा कनेक्शन लोगों के लिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्य के बीच यात्रा करना आसान बनाता है। ऐसा लगता है कि जब प्रसिद्ध मंदिर शहरों खजुराहो और वाराणसी के बीच यात्रा की बात आती है तो ये मार्ग लोगों को अधिक विकल्प देने जा रहे हैं।

2022 में शुरु हुई थी स्पाइसजेट की विमान सेवा
18 फरवरी 2022 से शुरू हुई स्पाइस जेट एयर लाइंस की 78 सीटर फ्लाइट खजुराहो दिल्ली विमान सेवा का संचालन जारी है। हालांकि खजुराहो में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ाने के लिए अभी और भी फ्लाइट्स की आवश्यकता है। इस संबंध में समय-समय पर मांग होती रही है। स्थानीय लोग मानते हैं कि खजुराहो में पर्यटन बढ़ाने के लिए इसे अन्य बड़े शहरों से जोडऩे ट्रेनों की संख्या के साथ हवाई सेवा बढ़ाने की आवश्यकता है। स्थानीय पर्यटन विशेषज्ञ कहते हैं कि खजुराहो में व्यवस्थाओं को सुधारने की आवश्यकता है। अगर खजुराहो तक पहुंचने के संसाधनों को केवल लाभ की दृष्टि से संचालित किया जाएगा तो ये सही नहीं है, क्योंकि इसके लाभ लंबे समय में सामने आएंगे। इधर, खजुराहो से नई दिल्ली वंदेभारत ट्रेन रेल मंत्री की घोषणा के बावजूद डेढ़ साल से लंबित है। हालांकि लंबी दूरी के लिए स्लीपर कोच मिलने में देरी से यह ट्रेन लंबित है।