छतरपुर. सटई थाना क्षेत्र के टपरन पुरवा में दो भैंस चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए। ग्रामीणों ने आरोपियों को 8 भैंसे पकड़कर ले जाते हुए पकड़ा और बांधकर जमकर पिटाई भी कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों चोरों को हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचाया। मारपीट के कारण दोनों चोर बुरी तरह घायल हुए हैं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि दोनों चोर आदतन अपराधी हैं।
बिजावर एसडीओपी रघु केसरी ने बताया कि रात करीब 8 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि सटई थाना क्षेत्र के ग्राम भैरा अंतर्गत टपरन पुरवा में दो भैंस चोरों को ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया हैं, जो 8 नग भैंसें चोरी करके भाग रहे थे। ग्रामीणों द्वारा दोनों चोरों को खंभे से बांध कर उनकी पिटाई की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही बिजावर एवं सटई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों चोरों को ग्रामीणों से छुड़वाया गया। तलाशी लेने पर एक चोर के पास से 315 का अवैध कट्टा और जिंदा कारतूस मिला है। दोनों आरोपियों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सटई लाया गया जहां डॉ. गजेन्द्र शाक्य ने उनका प्राथमिक उपचार किया और जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एएसपी विक्रम सिंह के मुताबिक पकड़े गए आरोपी वीरेन्द्र सिंह बुंदेला पिता भुजबल सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी गुदारा थाना महाराजपुर और सुम्मेर सिंह पिता राजा भैया परमार उम्र 40 वर्ष निवासी रतनपुरा थाना पिपट के खिलाफधारा 379 आईपीसी एवं 25/27 के तहत मुकदमा कायम किया गया।