छतरपुर. सौंदर्यीकरण के लिए सवा साल पहले नगरपालिका ने आकाशवाणी तिराहा और फव्वारा चौराहा का निर्माण तोडक़र हटा दिया, लेकिन नया निर्माण अब तक शुरू नहीं हो सका है। 50 लाख की लागत से शहर के छत्रसाल चौक, फव्वारा चौराहा, आकाशवाणी तिराहा, पुराना पन्ना नाका के साथ चौक बाजार और पुराना बिजावर नाका का सौंदर्यीकरण कराए जाने के टेंडर व अनुबंध कराए गए। लेकिन काम शुरु नहीं हो पाया है।
2021 में बनाई गई था डिजाइन
नगर पालिका ने सितंबर 2021 में शहर के छत्रसाल चौराहा, पत्रकार चौराहा और आकाशवाणी तिराहा का सौंदर्यीकरण करने के लिए स्थल निरीक्षण करते हुए डिजाइन तैयार किया। 6 माह बाद नपा प्रशासन ने टेंडर जारी कर प्रक्रिया पूरी की। इस बीच नगरीय निकाय चुनाव आ जाने के कारण यह प्रक्रिया रुक गई। एक साल पहले नगर पालिका प्रशासन ने ठेकेदार से
नाला निर्माण भी नहीं हो पाया
शहर में 3 करोड़ की लागत नालो का निर्माण भी अटका हुआ है। मानसून में शहर के अंदर जलभराव रोकने के लिए नालो का निर्माण किया जाना है। इसके लिए डीपीआर तैयार कर स्वीकृति ली गई। स्वीकृति मिलने के बाद नगर पालिका को शासन द्वारा एसडीआरएफ योजना के तहत 3 करोड़ की राशि जारी की गई। जिसका जून 21 में टेंडर हुआ। जुलाई माह में ठेकेदार से अनुबंध कराते हुए प्रशासन ने वर्क ऑर्डर जारी कर दिया। निर्माण की अवधि विभाग द्वारा 6 माह रखी गई। लेकिन लापरवाही के चलते यह निर्माण समय अवधि से अधिक समय निकल जाने के बाद भी शुरू नहीं हो सका।
पुराने रहवासी इलाके में होता है जलभराव
पुराने शहर में छोटी-छोटी नालियां न होने से सबसे अधिक समस्या होती है। हल्की बारिश होते ही सडक़ें पानी से लबालब हो जाती है। बड़ी कुजरेहटी, सिटी कोतवाली, मातवाना मोहल्ला के साथ बकायन मार्ग में जलभराव की समस्या हर साल होती है। इसी तरह पुरानी गल्ला मंडी क्षेत्र स्थित रामचरितमानस मैदान, चौक बाजार, शुक्लाना मोहल्ला, गल्ला मंडी के आसपास के क्षेत्र में भी दिक्कत होती है। वहीं, शहर की नई आबादियों में भी नाला नहीं होने से परेशानी होती है। बालाजीपुरम कॉलोनी, सीताराम कॉलोनी, देरी रोड की बीड़ी कॉलोनी, सटई रोड की छुई खदान कॉलोनी में नाला नहीं है। इस इलाके में घरों व सडक़ों का पानी खाली प्लाटों में भरता है। जिससे गंदगी और मच्छर की समस्या साल भर बनी रहती है।
इनका कहना है
छत्रसाल चौराहा और पत्रकार चौराहा के सौंदर्यीकरण की डिजाइन फाइनल न होने के कारण कार्य स्का हुआ था। अब डिजाइन आ गई है और सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू करा दिया गया है।
– सुजन गुप्ता, उपयंत्री नया छतरपुर
फोटो- सीएचपी२८०६२३-72- एक साल से बिना रोटरी के छत्रसाल चौक