26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

जी-20 के पहले खजुराहो की ननोरा तालाब में भरा गया था पानी, 2 दिन पहले बाहर निकाला

पानी निकालने के दौरान बड़ी संख्या में निकली वा तालाब में बिना पानी के मरने वाली मछलियों को लेकर नगर परिषद ने थाना में दर्ज कराई एफआईआर, तालाब में खुदाई करने के लिए ठेकेदार की लापरवाही आई सामने

Google source verification

छतरपुर. खजुराहो में जी-२० बैठकों के पहले कार्याकल्प के दौरान नगर के ननौरा तालाब में नगर परिषद द्वारा नहर के पानी से पानी भरा गया था और इसके साथ ही यहां पर सफाई कराकर सुंदर रूप दिया गया था। लेकिन बीते २ दिन पहले बांध को काटकर पानी बहा दिया गया। जिसके बाद तालाब से निकली मछलियों को कुछ लोग ले गए। साथ ही यहां पर हजारों की संख्या में मछलियों तड़प तड़प कर मर गईं।

खजुराहो पुरातत्व विभाग द्वारा नगर के ननौरा तालाब को फरवरी माह में हुई जी-२० बैठकों के पहले सफाई कराने के लिए नगर परिषद को जिम्मेदारी दी थी। जिसपर नगर परिषद की ओर से सफाई कार्य कराया गया। इसके बाद भारी भरकम राशि खर्च कर नहर से तालाब में पानी डाला गया। तालाब में नियमित सफाई बनी रहने के लिए मछलियां डाली गईं। जिससे तालाब की सुंदरता में चार चांद लग गए।लेकिन नगर परिषद की ओर से इस तालाब में खुदाई कराने का ख्याल आया और यहां पर भरे पानी को ३ दिन पहले बांध का काटकर निकाल दिया। जिससे तालाब में पल रही मछलियां पानी से बाहर हो गए और हजारों की संख्या मछलियां बिना पानी के मर गई। इसी दौरान मर रहीं मछलियों को देख लोगों नेे लूट शुरू कर दी। मामले में करीब ५ क्वींटल मछली तालाब से निकालने के मामले में नगर परिषद द्वारा थाना में एफआईआर दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने २ लोगों को मामला दर्ज कर कार्रवाई की। वहीं हजारों की संख्या में मछलियां अभी भी पानी कम होते ही मरतीं जा रही हैं, जिसपर नगर परिषद लापरवाह बना हुआ है।

नगर परिषद न तो पहले मछलियों का ठेका दिया और न ही पानी को बर्बाद करने के स्थान पर अन्य विकल्प पर ध्यान दिया गया। स्थानीय रहवासी दीपचंद्र, अंकित, पप्पन आदि ने बताया कि तालाब की खुदाई के लिए ठेकेदार और नगर परिषद अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा बड़ी संख्या में मझलियां को मारा है और हजारों गैलन पानी को बर्बाद किया गया है। लोगों को कहना है कि तालाब को पूरा खाली किए बिना भी खुदाई कार्य किया जा सकता है और कई तालाबों में किया भी गया है। जिससे पानी की बर्बादी रोकी जा सकती है।

मछली निकालने पर नगर परिषद ने कराई एफआईआरपुरातत्व विभाग द्वारा इस ननौरा तालाब को फरवरी माह में हुई जी-२० बैठकों के पहले सफाई कराने के लिए नगर परिषद को जिम्मेदारी दी थी। जिस पर नगर परिषद द्वारा अब खुदाई कराई जा रही हैै। जिसके बाद निकाले गए पानी से मछलियां बाहर आ गई और यहां पर हर रोड सैकड़ों लोग लूट मचा रहे हैं। २ दिन पहले ५ क्वींटल मछली तालाब से निकालने पर नगर परिषद द्वारा २ लोगों को एफआईआर कराई थी।

इनका कहना है

नगर परिषद के प्रतिवेदन पर दो लोगों को ५ क्वींटल मछली किालने पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। जिसपर कार्रवाई की गई है।

संदीप खरे, थाना प्रभारी खजुराहो