
नदी के पास मौजूद ग्रामीण
छतरपुर. पन्ना जिले में आने वाले ललार गांव तैरहवीं में शामिल होने के बाद अपने गांव सूरजपुरा लौट रहा एक वृद्ध केन नदी के रिपटा पर बह गया। सुबह उदसकी बाइक रिपटा में पड़ी मिली और वह गायब था। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने नदी में वृद्ध की तलाश की गई। लेकिन शाम तक उसका पता नहीं चल सका है।
बमीठा थाना क्षेत्र के सुरजपुरा गांव निवासी छोटे लाल अहिरवार (60) मंगलवार को रनगुवां के पास स्थित पन्ना जिले के ललार गांव दशरथ अहिरवार के यहां तेरहवीं में गया था। जहां से रात में बाइक से वह अपने घर सूरपुरा लौट रहा था। वह ललार व सूरजपुरा के बीच केन नदी में बने रिपटा से होकर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान रिपटा में काई जमी होने से बाइक फिरसल गई और वह बाइक सहित गिर गया और वह पानी के बहाव में बह गया। वहीं रात में घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने तलाश की, इस दौरान फोन बंद होने और ललार से लौटने की जानकारी मिली। तलाश के दौरान बुधवार को सुबह आसपास के लोगों ने रिपटा पर एक बाइक पड़ी होने की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों ने छोटे लाल अहिरवार बाइक होने और उसे पानी में बहने की आशंका जताई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने नदी में छोटे लाल अहिरवार को तलाश किया जा रहा है। हालाकि बुधवार को शाम तक उसका पता नहीं चल सका है।
ग्रामीणों का कहना है कि इसी तरह की घटना इसी स्थान पर पिछले वर्ष भी हुई थी, इसके बाद भी इस रास्ते को प्रशासन ने बंद नहीं किया है।
Published on:
18 Oct 2023 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
