29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौरसिया समाज की महिलाएं सावन तीज पर जमकर झूमी

हरे रंग की वेशभूषा में नजर आया महिला मोर्चा, अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां देकर महिलाओं ने जीते पुरस्कार  

2 min read
Google source verification
हरे रंग की वेशभूषा में नजर आया महिला मोर्चा

हरे रंग की वेशभूषा में नजर आया महिला मोर्चा

छतरपुर। चौरसिया समाज महिला मोर्चा द्वारा सावन तीज का पर्व शहर के संस्कार वाटिका समाज भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में समाज की महिलाएं हरे रंग के वस्त्रों में नजर आई। साथ ही महिलाओं द्वारा सावन तीज पर हरे रंग के आभूषणों से श्रृंगार किया गया था। इसके अलावा महिलाओं द्वारा अनेकों प्रस्तुतियों दी गई जैसे भजन पर नॉनस्टॉप डांस,मेहंदी लगाना, अंताक्षरी नॉनस्टॉप, सावन सुंदरी प्रतियोगिता (हरे रंग की थीम पर), 500 रुपये के ज्यादा नोटो का कलेक्शन के अलावा अनेकों कार्यक्रम चौरसिया समाज की महिला मोर्चा द्वारा सावन तीज के अवसर पर रखे गए थे और इस कंपटीशन में बेस्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को मंच से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समाज की मीडिया प्रभारी पूर्वा चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि चौरसिया समाज द्वारा त्योहारों को ध्यान में रखते हुए अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इसी क्रम में बुधवार को सावन तीज के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण को झूला झूला कर मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ समाज की वरिष्ठ महिला मंडल द्वारा किया गया । इसके अलावा सुंदरकांड समिति द्वारा भगवान श्री कृष्ण के भजन प्रस्तुत किए गए जिस पर समाज की महिलाएं भगवान श्रीकृष्ण में मग्न होकर डांस किया। यह आयोजन दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक आयोजित हुए जिसमे सेल्फी पॉइंट बनाई गई थी जिसमें छाते की आकृति और फोटो फ्रेम दिया गया था। आयोजन चौरसिया समाज की बहू शिवानी चौरसिया की ओर से रखा गया था। जिनके द्वारा सभी महिलाओं को सुहाग की सामग्री भेंट की गई।
मंच से इन महिलाओं का किया गया सम्मान
भजन पर नॉनस्टॉप डांस प्रतियोगिता में प्रथम द्रोपती, द्वितीय सुमन, तृतीय प्रीति और सुलेखा रही। नॉनस्टॉप अंताक्षरी प्रतियोगिता में विजेता प्रीति नरेंद्र चौरसिया रही। सावन सुंदरी प्रतियोगिता में प्रथम सपना, द्वितीय आशिमा, तृतीय प्रीति और सुलेखा रही। वही सबसे अधिक 500 रुपये के नोट रखने वाले कंपटीशन में पुष्पा चौरसिया विजेता रही जिन्हें मंच से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा डॉ पुष्पा चौरसिया द्वारा वरिष्ठ महिला मंडल की अध्यक्ष रितु चौरसिया एवं युवा मंडल की अध्यक्ष रचना चौरसिया का उत्साह बढ़ाते हुए मंच से शील्ड देकर सम्मानित किया गया साथ ही दोनों अध्यक्षों से यह उम्मीद कि गई की किसी तरीके के आयोजन उनके कार्यकाल में आगे भी बदस्तूर जारी रहेंगे। आयोजन में वरिष्ठ कार्यकारिणी से द्रोपती, हेमवती, कृष्णा, डॉ पुष्पा, ऊषा, मधु,रेखा चौरसिया के अलावा अनेकों महिलाएं मौजूद रही।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

छतरपुर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग