28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आकाशवाणी छतरपुर से फिर गूंजने लगा नारी जगत व युववाणी

मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को नारी जगत और युववाणी का प्रसारण होगाकलाकारों का संघर्ष लाया रंग, एकजुट होकर सबने उठाई थी मांग

2 min read
Google source verification
आकाशवाणी केंद्र छतरपुर

आकाशवाणी केंद्र छतरपुर

छतरपुुर. यह आकाशवाणी केंद्र छतरपुर है... बुंदेलखंड की विरासत छतरपुर आकाशवाणी की यह मधुर आवाज और स्वर लहरयिां आगे भी गूंजती रहेंगी। आकाशवाणी छतरपुर से अब सप्ताह में चार दिन स्थानीय कार्यक्रम गूंजेंगे। बुधवार से नारी जगत और युववाणी का प्रसारण शुरु हो गया है। मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को जोपहर में नारी जगत और शाम को युववाणी का प्रसारण होगा। 46 साल पुराने छतरपुर आकाशवाणी से स्थानीय कार्यक्रमों के बंद होने के विरोध में कलाकारों, जनप्रतिनिधियों ने एकजुट होकर आवाज उठाई। छतरपुर से दिल्ली तक प्रदर्शन किया। कलाकारों का यही संघर्ष अब रंग लाया है।

एकजुटता का मिला लाभ
छतरपुर आकाशवाणी की दोपहर और शाम की सभाए बंद कर दी गई थी। जिसे लेकर आकाशवाणी से जुड़े कुछ एनाउंसर, कमपेयर्स और बुंदेली कलाकारों ने सड़को पर उतर अपने हक़ की लड़ाई लड़ी। यहां तक कि दिल्ली में प्रसार भारती ऑफिस के सामने भी प्रदर्शन किया। इस मुहीम को तब ताकत मिली जब केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा, छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी, बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी, बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू, पूर्व मंत्री ललिता यादव, अर्चना गुड्डू सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बुंदेलखंड की शान और पहचान छतरपुर आकाशवाणी के अस्तित्व को बचाने व्यक्तिगत प्रयास किए। जिन्होंने सूचना प्रसारण मंत्री को व्यक्तिगत पत्र भेज अपनी मांग रखी।

इन कलाकारों की मेहनत लाई रंग
इस पूरी मुहीम मे बुंदेली कलाकारों का नेतृत्व प्रसिद्ध लोक गायक राजेश तिवारी ने किया, जिनके साथ नीलम तिवारी, महेन्द्र तिवारी मिंटू, रामसिंह राय , झींगे, सहित अन्य कलाकारों का अहम योगदान रहा। आकाशवाणी छतरपुर बचाने की मुहीम को सफल बनाने मे आकाशवाणी से जुड़े एनाउंसर कमपेयर्स शैलेन्द्र सिंह, शिवेंद्र शुक्ला, प्रतिभा चतुर्वेदी, सविता मिश्रा, वंदना त्रिपाठी, विनीता ओमर, उर्मिला यादव, प्रणिती चतुर्वेदी, निधि पांडे, पूर्णिमा चतुर्वेदी, संतोष ताम्रकार, अशोक श्रीवास, अयाज खान, भूपेंद्र वर्मा, आनंद करकरे, सरिंदर सिंह, अनूप खरे, मनोज मिश्रा, गुडिय़ा तिवारी, ख़ुशी की मेहनत और संघर्ष कामयाब हुई है। इस पूरी मुहीम को ताकत देने के लिये अधिवक्ता संघ छतरपुर ने अध्यक्ष राकेश दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, मनोज व्यास, अनिल द्विवेदी, शकुंतला अहिरवार, सहित सैकड़ो अधिवक्ताओ, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने शंकर सोनी के नेतृत्व, बक्सवाहा नगर के बुंदेली कलाकारों ने ज्ञापन सौंपे।

2 करोड़ श्रोताओं तक पहुंचती है छतरपुर की आवाज
आकाशवाणी छतरपुर के मुख्य द्वार पर लगे होर्डिंग के अनुसार उसकी आवाज बुंदेलखंड के दो करोड़ श्रोताओं तक पहुंचती है। हालांकि यह आंकड़े उस दौर के हैं जब लोगों के हाथ में मोबाइल नहीं आया था। वर्तमान समय में श्रोताओं की संख्या काफी कम हुई है। फिर भी आसपास के लगभग 13 जिलों तक इसकी पहुंच बरकरार है।