
Pandit Dhirendra Shastri: इंटरनेशनल कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से उनके चचेरे भाई शालिग्राम ने रिश्ता तोड़ दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जारी कर दिया है। कई बार शालिग्राम के चक्कर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नाम धूमिल हुआ है।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वह अपने भाई पंडित धीरेंद्र शास्त्री से रिश्ता तोड़ने की बात करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो के जरिए बताया है कि इसकी सूचना उन्होंने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दे दी है।
वीडियो में शालिग्राम ने बताया कि हमारे कारण बागेश्वर धाम सरकार, हिंदू सनातनियों की छवि धूमिल हुई है। उस विषय को लेकर हम पूज्य बागेश्वर धाम महाराज से क्षमा मांगते हैं, लेकिन आज से हमें या हमारे कोई विषय को बागेश्वर धाम और बागेश्वर वाले महाराज जी से ना जोड़ा जाए। क्योंकि उनसे हमने आज से ही पारिवारिक रिश्ते हमेशा के लिए खत्म कर दिए हैं। आज से उनसे हमारा कोई रिश्ता नहीं या कोई भी संबंध नहीं है। इसकी जानकारी हमने अपने डिस्ट्रिक्ट फैमिली कोर्ट में दे दी है। कॉपी हमारे रखी है। तो हमारे किसी विषय को महाराज जी से न जोड़ा जाए।
शालिग्राम ने छतरपुर के एक टोल प्लाजा कर्मियों से जमकर मारपीट की थी। वहां सबको दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था । इस दौरान छतरपुर के गुलगंज थाने में आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया था।
Updated on:
09 Dec 2024 08:30 pm
Published on:
09 Dec 2024 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
