छतरपुर. जिले के युवाओं को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए शिवराज सरकार द्वारा शुरु की गई अन्नदूत योजना छतरपुर जिले में भी लागू की जा रही है। इस योजना के तहत उचित मूल्य की राशन दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाने का काम युवाओं को सौंपा जाएगा। इसके लिए युवा अन्नदूत योजना तैयार की गई है। सरकार कलक्टरों के माध्यम से युवाओं को चिह्नित करके उन्हें बैंकों से अपनी गारंटी पर वाहन ऋण दिलाएगी। इन वाहनों से राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के भंडार गृहों से खाद्यान्न् राशन दुकानों तक पहुंचाया जाएगा।
15 से 20 दिन का हर महीने रहेगा काम
3 हजार क्विंटल सामग्री का प्रतिमाह 4 हजार किलोमीटर के मान से प्रति वाहन परिवहन अनुमानित है। वाहन मालिक प्रतिमाह 15 से 20 कार्य दिवस के अलावा शेष दिनों में वाहन का निजी उपयोग कर सकेंगे, जिससे उन्हें अतिरिक्त आय होगी। जिले की उचित मूल्य की दुकान तक खाद्यान्न के परिवहन का 65 रुपए के प्रति क्विंटल के मान से नागरिक आपूर्ति निगम भुगतान करेगा। योजना में डीजल, ड्राइवर और मेंटेनेंस का भी नान द्वारा भुगतान किया जाएगा। वाहनों में जीपीएस सुविधा रहेगी। सेंट्रल कमाण्ड कंट्रोल-रूम से वाहनों के मूवमेंट पर वाहनों की सतत निगरानी की जाएगी। वाहनों पर माइक सिस्टम के साथ शासन की योजनाओं का प्रदर्शन भी किया जा सकेगा। अन्न दूत योजना के लागू होने से नागरिक आपूर्ति निगम के संरक्षण में परिवहनकर्ताओं के द्वारा किए जाने वाले घोटाले पर भी रोक लगाएगी। इसके साथ ही परिवहन के बिलों में फर्जीवाड़े पर भी नकेल कसेगा।
ये हितग्राही होंगे पात्र
हितग्राही संबंधित सेक्टर की जनपद पंचायत का मूल निवासी हो, उसकी उम्र 18 से 45 वर्ष हो और आठवीं कक्षा उत्तीर्ण हो। हितग्राही की अधिकतम वार्षिक आय 12 लाख रूपए, हेवी मोटर व्हीकल संचालन का स्थाई लायसेंस, बैंक से डिफाल्टर न हो। सेवानिवृत्त सैनिक भी पात्र होंगे, परंतु शासकीय सेवक और पेंशनर पात्र नहीं होंगे। हितग्राही अन्य स्व-रोजगार योजना से लाभान्वित न हो एवं आपराधिक प्रवृत्ति एवं पृष्ठभूमि के हितग्राही इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे। अन्नदूत योजना के तहत बेरोजगारों को बैंक से 25 लाख तक का ऋण दिलाया जाएगा। परिवहन कार्य के लिए वाहन की क्षमता 7.5 मीट्रिक टन की अनिवार्य की गई है। वाहन की कीमत की 10 फीसदी राशि का भी सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा। यानि वाहन के ऋण के लिए 1.25 लाख सरकार देगी और इतनी ही राशि बेरोजगार को जमा करनी होगी।
इनका कहना है
अन्नदूत योजना के लिए 24 मार्च तक पात्र आवेदक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद जिला स्तरीय कमेटी के द्वारा परीक्षण किया जाएगा। अक्ष दूत योजना के पात्र आवेदकों का लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा।
बीके सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी