परिजन आज उसे लेकर परासिया अस्पताल लाए। यहां अस्पताल में उसके परिजनों ने जंगल मे पत्तियां खाने की बात बताई। अस्पताल में डॉ. पाटीदार ने उसका उपचार किया। उन्होंने बताया कि युवक का वजन अत्यंत कम हो गया था। वह कमजोर था। मानसिक बीमार लग रहा था। एक हाथ में फे्रक्चर दिखने से उसे छिंदवाड़ा भेज दिया गया।