30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 दिन जंगल में पत्तियां खाकर जीवित रहा बसंत, जाने क्या है मामला

अस्पताल में उसके परिजनों ने जंगल मे पत्तियां खाने की बात बताई। अस्पताल में डॉ. पाटीदार ने उसका उपचार किया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Arun Garhewal

Aug 29, 2016

chhindwara

chhindwara

परासिया (छिंदवाड़ा). थांवरी दामोदर निवासी 28 वर्षीय युवक दस दिनों तक जंगल में पत्तियां खाकर जीवित रहा। जंगल में भटकने के बाद एक गांव के समीप पेड़ के नीचे पड़े मिले बसंत को उपचार के लिए परासिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उसे छिंदवाडा रैफर कर दिया गया।
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार थांवरी दामोदर निवासी युवक बसंत पवार पिता जगदीश पवार को बीमारी के कारण उपचार के लिए नागपुर ले जाया जा रहा था।
रास्ते में सिल्लेवानी में वह बस से उतरकर गायब हो गया। उसे तलाशा गया लेकिन वह जंगल में भाग गया। आसपास के गांव में तलाश करने के बाद अपना मोबाइल नंबर देकर उसके परिवार के लोग वापस आ गए। इसके बाद वह सिल्लेवानी के ही किसी गांव में पेड़ के नीचे बेहोशी की हालत में पड़ा मिला।
लोगों ने उसके परिवार को फोन किया।
परिजन आज उसे लेकर परासिया अस्पताल लाए। यहां अस्पताल में उसके परिजनों ने जंगल मे पत्तियां खाने की बात बताई। अस्पताल में डॉ. पाटीदार ने उसका उपचार किया। उन्होंने बताया कि युवक का वजन अत्यंत कम हो गया था। वह कमजोर था। मानसिक बीमार लग रहा था। एक हाथ में फे्रक्चर दिखने से उसे छिंदवाड़ा भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें

image