
vaccine
छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव. नगर के समस्त वार्डों में घर-घर पहुंचकर बुजुर्गों और विकलांगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे के मार्गदर्शन में वैक्सीन अधिकारी प्रो. आरडी वाडीवा के मार्गदर्शन में स्टाफ द्वारा वार्ड क्र. 16 सुकरी बस्ती निवासी बुजुर्ग 110 वर्षीय पुनिया बाई को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन के प्रति बुजुर्ग महिला का उत्साह देख अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिली। जनप्रतिनिधि , समाज सेवी संगठन भी लोगों को लगातार प्रेरित कर रहे हैं।
सौंसर. कोरोना से बचाव के लिए घर घर जाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका कर्मी, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के सहयोग से टीके लगाए जा रहे हैं। प्रथम व द्वितीय डोज के लिए नागरिकों को प्रेरित किया जा रहा है।
पिपला. कोविड 19 से बचाव के लिए घर- घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है। नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मंगल भवन में भी वैक्सीन लगाई जा रही है। मंगलवार को प्रथम व द्वितीय डोज लगाए गए। डॉ राहुल गुर्जर ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। नर्स माधुरी गोंडाने एवं वंदना चौकिकर, सुनील विश्वकर्मा, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व नगर परिषद के कर्मियों द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।
Published on:
23 Sept 2021 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
