हिमालय की चाटियों के बीच स्थित अमरनाथ की गुफा में बर्फ से अपने आप बनने वाले शिवलिंग के दर्शन करना अपने आप में रोमांचकारी है। शिवभक्त अपने आराध्य के अन्य प्रसिद्ध स्थानों के साथ जीवन में एक बार इस स्थान पर जाने की ख्वाहिश जरूर रखते हैं। हालांकि लम्बी पैदल यात्रा और पहाड़ों के बीच गुफा तक पहुंचना खतरनाक भी है। तेज बारिश के साथ पहाड़ों की खिसलन और फिसलन के साथ यहां का रास्ता तय करना अभी भी मुश्किलों भरा रहता है, लेकिन बावजूद इसके हर वर्ष लाखों लोग बर्फानी बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं। छिंदवाड़ा जिले के कई हजार भक्त यूं तो वर्षों से इस यात्रा पर जाते रहे हैं और वहां के अलौकिक प्राकृतिक सौंदर्य और बेहद कठिन मार्ग की बात करते हैं, लेकिन भोले बाबा के कुछ भक्त एेसे हैं जो एक दो नहीं दर्जन भर से ज्यादा बार बाबा अमरनाथ के दर्शन कर चुके हैं।