छिंदवाड़ा

MP Assembly Elections: सुरक्षा में तैनात होंगे 2000 पैरामिलिट्री जवान व 1700 होमगार्ड

- स्थानीय पुलिस करेगी सुरक्षाबलों की मदद - गुरुवार तक पूरे जिले में पहुंच जाएंगे सुरक्षाकर्मी

less than 1 minute read
फ्लैग मार्च करते पैरामिलिट्री जवान और होमगार्ड

छिंदवाड़ा। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने जिले में पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तथा अन्य प्रदेशों का होमगार्ड जवान तैनात हो गए हैं। जिले में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा मतदान को लेकर जिले में 21 पैरामिलिट्री कंपनियां तथा 1700 होमगार्ड जिले में पहुंच गए हंै। जो लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण तथा सभी स्थानों पर फ्लैग मार्च जिला प्रशासन व स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर निकाल रहे है। पैरामिलिट्री कंपनी, होमगार्ड जवान तथा स्थानीय बल मिलाकर जिले में 4000 सुरक्षा कर्मी मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे। जिले में इन सुरक्षा कर्मियों की आमद हो चुकी है जिनके रुकने की व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है।


1934 मतदान केंद्रों पर होंगे तैनात


जिले में मतदान केंद्रों की संख्या 1934 है जिसमें से 373 मतदान केंद्र संवेदनशील है। इन स्थानों पर प्रमुखता के साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात रहेंगे। जिले के बूथों पर पैरामिलिट्री कंपनी के साथ ही जिले का पुलिस बल व बाहर आने वाला होमगार्ड का बल सुरक्षा व्यवस्था में लगेगा।


थाने पर रहेगा 20 फीसद स्टाफ

मतदान को लेकर जिले के थानों में मौजूद पुलिस बल में से 20 प्रतिशत थाना क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रहेगा। थाना क्षेत्र का बल क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर लगातार पेट्रोलिंग करेगा। पुलिस अधिकारियों ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को जांचने मोबाइल वाहन गश्त करेगा।


स्थानीय पुलिस भी रहेगी मौजूद

वर्तमान में जिले में 21 पैरामिलिट्री कंपनी तथा कर्नाटक, महाराष्ट, का होमगार्ड जवान पहुंच गया है जो कि मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे। 16 को सुरक्षा कर्मी अपनी-अपनी जगह पर पहुंच जाएंगे। इन सुरक्षा कर्मियों के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद रहेगी।
- अवधेश प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, छिंदवाड़ा

Published on:
15 Nov 2023 11:51 am
Also Read
View All

अगली खबर