छिंदवाड़ा. अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाईन सेंटर के इमलीखेड़ा स्थित परिसर 'वस्त्र विकास भवन में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। जिसमें गारमेंट इंडस्ट्रीज मे. शाही एक्सपोर्ट प्रा.लि. बैंगलौरद्वारा संस्थान में पूर्व में स्मार्ट पाठ्यक्रम कर चुके 46 विद्यार्थियों का चयन किया गया। कैम्पस प्लसेमेंट कार्यक्रम में कुल 65 विद्यार्थियों ने साक्षात्कार दिया।
जिसमें मुख्यत: स्वींग मशीन आपरेटर(एसएमओ) पाठ्यक्रम कर चुके विद्यार्थी शामिल हुए। प्राचार्य ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को रहने एवं खाने की सुविधा कंपनी द्वारा प्रदान की जाएगी। चयनित विद्यार्थी एटीडीसी स्मार्ट सेंटर छिंदवाड़ा, हर्रई, अमरवाड़ा एवं पांढुर्ना शाखा से कोर्स कर चुके हैं।