7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

50 फीसद उपभोक्ताओं ने जमा नहीं किया बिजली बिल तो काट दिया पूरे गांव का ही बिजली कनेक्शन

बिजली कम्पनी की मनमानी, 15 दिनों से अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं आधा सैकड़ा से अधिक परिवार

less than 1 minute read
Google source verification
Bijli

इसी ट्रांसफार्मर से काटा कनेक्शन

अक्सर बिजली कम्पनी उन लोगों के ही कनेक्शन काटती है, जिन्होंने बकाया जमा नहीं किया हो, लेकिन एक गांव ऐसा भी है जहां दो दर्जन लोगों के बिजली बिल बकाया होने पर पूरे गांव की बिजली काट दी गई। करीब आधा सैकड़ा परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।


यह मामला तहसील अमरवाड़ा अंतर्गत सिंगोड़ी वितरण केंद्र के ग्राम गढ़ा छोटा गांव का है। यहां के करीब दो दर्जन लोगों ने कुल 44 हजार रुपए का बिल नहीं चुकाया था। पूरे गांव का कनेक्शन एक ही ट्रांसफार्मर से था। कम्पनी ने एक-एक कनेक्शन काटने के बजाय ट्रांसफार्मर से ही पूरे गांव का कनेक्शन काट दिया। बिजली न होने से ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

दूसरे गांव से करते हैं मोबाइल चार्ज

गांव के रहवासी मोतीराम चंद्रवंशी बताते हैं कि 15 दिनों से 50 से अधिक परिवारों की बिजली बंद है। गढ़ाछोटा गांव के लोग दिन में दूसरे गांव में जाकर मोबाइल चार्ज करते हैं और रात में उसी मोबाइल की रोशनी से दूसरे काम करते हैं। गांव में इस बीच एक व्यक्ति राजीव उइके को सर्प ने डस लिया। उसका इलाज छिंदवाड़ा में चल रहा है, जबकि दूसरे व्यक्ति मनोहर गोहिया सर्पदंश से बाल बाल बचा। बिजली बंद होने के कारण पेयजल सप्लाई में भी समस्या आ रही है।

सभी की बिजली बंद कर दी

गढ़ा छोटा गांव के 26-27 उपभोक्ताओं पर घरेलू एवं कृषि बिजली बिल बकाया है। इसके कारण विद्युत सप्लाई करने वाले 25 केवीए के ट्रांसफार्मर से सभी की बिजली बंद कर दी गई है। उन पर कुल 44 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया है।- प्रकाश श्रीवास्तव, कनिष्ठ अभियंता सिंगोड़ी