
rto
छिंदवाड़ा. छिंदवाड़ा के विवेकानंद परिसर स्थित बस स्टैंड से सोमवार की सुबह 12.30 बजे बस नंबर एमपी 53 पी 0990 से छिंदवाड़ा-बिछुआ बस में सवार हुआ। नागपुर मार्ग पर शहर के बाहर इमलीखेड़ा पहुंचते पहुंचते सडक़ कलेक्ट्रेट के सामने, ईएलसी चौक, डीडीसी कॉलेज के सामने, चंदनगांव, सर्रा, बोदरी नदी, ईमलीखेड़ा सहित बीच में 20 स्थानों पर मनमर्जी से रूकी तथा सवारियों को बैठाया गया। लिंगा निकलने के बाद आगे इस 32 सीट वाली बस में यात्रियों की संख्या 65 पहुंच गई। बस में चढऩे वाले यात्री जब कंडक्टर से सीट मांग रहे तो वह खड़े होकर सफर करने की बात करता नहीं तो उतार देने की धमकी दे रहा था।
इस भीड़ के बीच कंडक्टर किराया लेना शुरु करता है तो यात्रियों व कंडक्टर के बीच किराया को लेकर खींचतान होती है तब भी कंडक्टर यात्रियों को बस से नीचे उतर जाने की धमकी देता जबकि बस में कहीं भी किराया सूची नहीं थी। बस में कहीं भी अग्रिशमन यंत्र नजर नहीं आया वहीं इमरजेंसी गेट पर दो टायर व कुछ सामान रखा था, जरुरत पडऩे पर इमरजेंसी गेट लॉक स्थिति में था। उमरानाला तक का किराया मुझ से कंडक्टर ने तीस रूपए मांगा लेकिन उसकी टिकिट नहीं दी यहीं स्थिति बस के प्रत्यके यात्री के साथ देखने को मिली।
Published on:
23 Jul 2024 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
