scriptकक्षा 9वीं के 66.18 प्रतिशत और 11वीं के 87.81 प्रतिशत विद्यार्थी पास | Patrika News
छिंदवाड़ा

कक्षा 9वीं के 66.18 प्रतिशत और 11वीं के 87.81 प्रतिशत विद्यार्थी पास

शासकीय विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी, 9वीं में कुल शामिल 25997 परीक्षार्थियों में से 17206 परीक्षार्थी पास

छिंदवाड़ाMar 18, 2025 / 07:24 pm

mantosh singh

स्थानीय स्तर पर आयोजित कक्षा 9 वीं एवं कक्षा 11 वीं के शासकीय विद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए हैं, जहां कक्षा 9 वीं में पढऩे वाले 66.18 फीसद तो कक्षा 11 वीं के 87.81 फीसद विद्यार्थी परीक्षा में पास हो गए हैं। जिला परीक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार कक्षा 9 वीं में छिंदवाड़ा एवं पांढुर्ना जिले से 11 विकासखंडों के 345 शासकीय विद्यालयों में 26997 विद्यार्थी दर्ज थे, जबकि कक्षा 11 वीं में दोनों ही जिलों के 11 विकासखंडों के 203 विद्यालयों में 15554 विद्यार्थी दर्ज थे। इनमें 9 वीं में 25997 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि कक्षा 11 वीं में 15012 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

9 वीं में 6611, 11 वीं में 913 विद्यार्थी हो गए फेल

आंकड़ों के अनुसार कक्षा 9वीं में कुल शामिल 25997 परीक्षार्थियों में से 17206 परीक्षार्थी पास हो गए, जबकि 6611 परीक्षार्थी फेल हो गए। इससे परीक्षा परिणाम 66.18 प्रतिशत प्राप्त हुआ। इसके अलावा 2202 परीक्षार्थी पूरक भी हुए हैं। कक्षा 11 वीं में कुल शामिल 15012 परीक्षार्थियों में से 913 विद्यार्थी फेल हो गए, जिससे परीक्षा परिणाम 87.81 प्रतिशत प्राप्त हुआ। इसके अलावा 919 परीक्षार्थी पूरक हो गए।

Hindi News / Chhindwara / कक्षा 9वीं के 66.18 प्रतिशत और 11वीं के 87.81 प्रतिशत विद्यार्थी पास

ट्रेंडिंग वीडियो