
मातेश्वरी मंदिर से निकले 696 मनोकामना कलश
अमरवाड़ा. प्राचीन सिद्ध पीठ मातेश्वरी मंदिर जगतदेव से चैत नवरात्रि के अवसर पर 696 मनोकामना ज्योति कलश जवारे स्थापित किए गए थे।
नवरात्र के अंतिम दिन मनोकामना ज्योति कलश को स्थानीय पनघट कुंडी में विजर्सन करने शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभयात्रा व चल समारोह का जगह-जगह स्वागत किया गया।
मनोकामनाा ज्योति जवारे विसर्जन शोभायात्रा का शहीद चौक में अंजुमन कमेटी जामा मस्जिद द्वारा स्वागत किया गया। साथ ही पानी शरबत वितरित किया। इस अवसर पर अंजुमन कमेटी के सभी सदस्य के उपस्थित रहे। इसके अलावा गंज बाजार के पास राजेंद्र ज्वेलर्स, साईं मिष्ठान और साहू परिवार ने स्वागत किया।
कलश विसर्जन के पश्चात शोभा यात्रा के वापस में अशोक बाबू नामदेव, बिन्नी गुप्ता सहित सहयोगीयों द्वारा थाने के सामनेे हनुमान मंदिर में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
बीसापुर कला. रविवार को ग्राम देवी माता मंदिर बीसापुर कलाँ में चल रहे 9 दिवसीय शतचंडी यज्ञ एवं मां दुर्गे की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यज्ञ की पूर्ण आहुति के साथ समापन कलश विसर्जन के साथ हुआ। कार्यकम के पश्चात यज्ञाचार्य सेवकराम शुक्ला, पं. अखिलेश शास्त्री, पं. श्रवण शर्मा को विदाई दी गई। समापन सत्र पर सायं में जय भोले जागरण ग्रुप के द्वारा देवी जागरण की प्रस्तुति दी गई।
Published on:
15 Apr 2019 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
