
छिंदवाड़ा . अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन ने सर्वोदय अहिंसा अभियान चलाकर जीव दया की मिशाल पेश की है।

वीतराग विज्ञान पाठशाला के विद्यार्थियों के साथ अहिंसा रैली निकाल कर जियो और जीने दो का संदेश दिया।

अहिंसा प्रेमी वर्षा पाटनी, आर्या जैन, भावना जैन, नैना शास्त्री, दिवस शास्त्री, अपेक्षा जैन, संस्कृति जैन, इशिता जैन, इशित राज जैन सहित अन्य अहिंसा प्रेमियों ने नगर भ्रमण कर अहिंसा परमो धर्म एवं जियो ओर जीने दो का संदेश दिया।

ग्रीष्मकाल को देखते हुए नगर वासियों को जलपात्रों का वितरण कर मूक पशु पक्षियों के लिए दाना पानी रखने की अपील की गई।

नगर का भ्रमण करते हुए अहिंसा रैली वीतराग भवन पहुंची जहां अहिंसा सभा का आयोजन किया गया।