14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक साल से अधूरा पड़ा ई-पंचायत कक्ष

मजदूरों का भुगतान से लेकर जाति,मूल निवास सहित तमाम सुविधाएें लोगों को गांव में ही मिल जाए। इस उद्देश्य प्रत्येक ग्राम पंचायत में ई-पंचायत कक्ष बनाए जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Sahare

Sep 11, 2016

chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा.
मजदूरों का भुगतान से लेकर जाति,मूल निवास सहित तमाम सुविधाएें लोगों को गांव में ही मिल जाए। इस उद्देश्य प्रत्येक ग्राम पंचायत में ई-पंचायत कक्ष बनाए जा रहे हैं। जिसमें कम्प्यूटर सहित इंटरनेट की सुविधाएें मौजूद रहेंगी। लेकिन जनपद और जिला पंचायत के अफसरों की अनदेखी और ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली के चलते जिले में कई पंचायतों में ई-कक्ष भवन अधूरे पड़े हैं। इसकी बानगी परासिया विकासखंड के ग्राम बीजागोरा पंचायत में देखा जा सकता है। जहंा ग्राम पंचायत ने ठेकेदार के माध्यम से कार्य तो कराया लेकिन उसे अधूरा छोड़ दिया है। लगभग एक साल से उक्त भवन जैसे के तैसे पड़ा हुआ है।


3 लाख 44 हजार से बनना था भवन-

अभिसरण मद की 3.44 हजार की लागत से ई-कक्ष का निर्माण कार्य पूरा किया जाना था। ग्राम पंचायत की सहायक सचिव सनिता काकोडि़या से मिली जानकारी अनुसार इसका कार्य ग्राम पंचायत द्वारा चांदामेटा के ठेकेदार को दिया गया था। जिसे ठेकेदार ने स्लेप तक काम करके अधूरा छोड़ दिया है। अब यह भवन लावारिस की तरह पड़ा हुआ है और बर्बाद हो रहा है। स्थानीय लोगों ने जनपद और जिला पंचायत के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से ई-कक्ष भवन को जल्द से जल्द पूरा कराने की मांग की है।

ये भी पढ़ें

image