मजदूरों का भुगतान से लेकर जाति,मूल निवास सहित तमाम सुविधाएें लोगों को गांव में ही मिल जाए। इस उद्देश्य प्रत्येक ग्राम पंचायत में ई-पंचायत कक्ष बनाए जा रहे हैं। जिसमें कम्प्यूटर सहित इंटरनेट की सुविधाएें मौजूद रहेंगी। लेकिन जनपद और जिला पंचायत के अफसरों की अनदेखी और ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली के चलते जिले में कई पंचायतों में ई-कक्ष भवन अधूरे पड़े हैं। इसकी बानगी परासिया विकासखंड के ग्राम बीजागोरा पंचायत में देखा जा सकता है। जहंा ग्राम पंचायत ने ठेकेदार के माध्यम से कार्य तो कराया लेकिन उसे अधूरा छोड़ दिया है। लगभग एक साल से उक्त भवन जैसे के तैसे पड़ा हुआ है।