दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि छिंदवाड़ा एवं नैनपुर से सुबह एवं शाम को दोनों ओर से चलने वाली ट्रेन क्रमांक 58823, 58824 एवं 58825, 58826 में छिंदवाड़ा से झिलमिली तक ही कार्रवाई करते हुए 61 अनधिकृत यात्री पकड़े गए। वाणिज्य विभाग के अधिकारी, टिकट चैकिंग स्टाफ जांच अभियान विशेष रूप से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों, धूम्रपान, रेल गाडिय़ों व परिसरों में गंदगी फैलाने वालों तथा अन्य नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई के लिए आयोजित कर रहा है। अनियमित टिकट धारकों व गलत श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों पर भी कार्रवाई की जा रही है। वहीं धूम्रपान, अनधिकृत विक्रेताओं, रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों और असामाजिक गतिविधियों आदि को भी कार्रवाई के दायरे में लिया जा रहा है।