22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों के खिलाफ प्रशासन की सख्ती, 180 एफआइआर से खलबली

20 थानों में 200 से अधिक आरोपी बनाए गए, प्रतिदिन दर्ज हो रहे प्रकरण

2 min read
Google source verification

खेतों में नरवाई जलाने की घटनाएं प्रशासन की सख्ती के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जिला प्रशासन ने पहले चेतावनी दी, लेकिन उसके बाद भी किसान नरवाई जलाने में लगे रहे। आखिरकार जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले में 14 अप्रेल 2025 से एफआइआर दर्ज की जाने लगी है। इन 14 दिनों में (14 अप्रेल से लेकर 27 अप्रेल तक) जिले के 20 थानों में 180 एफआइआर दर्ज की जा चुकी है। 200 से ज्यादा लोगों के नाम दर्ज हैं। इनमें शनिवार को दर्ज की गई 14 एफआइआर भी शामिल है।

राजस्व अमला में शामिल पटवारी व राजस्व निरीक्षण (आरआइ) मिलकर अपने-अपने क्षेत्र व हल्का नंबर में खेत की नरवाई जलाने के प्रकरण में पुलिस के पास प्रतिवेदन व जांच रिपोर्ट तैयार कर एफआइआर दर्ज कराने में लगे हुए है। गौरतलब है कि कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने नरवाई जलाने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया था। जिला प्रशासन के पास भी तकरीबन 350 से ज्यादा शिकायतें पहुंची है।

राजस्व विभाग के प्रतिवेदन पर पुलिस एफआइआर दर्ज कर रही है। पुलिस जो प्रकरण दर्ज कर रही है, वह धारा 223, 287 बीएनएस के तहत है। कलेक्टर ने जिन कार्यों पर रोक लगाई है, उसका उल्लंघन करना व आग लगाने की लापरवाही से कोई नुकसान व जनहानि होने की आशंका से यह धारा संबंधित है। बताया जा रहा है कि जिनके पास दो एकड़ से कम जमीन है, उन पर 2500 रुपए पर्यावरण क्षति पूर्ति अर्थदंड, दो एकड़ से अधिक और 5 एकड़ से कम जमीन पर 5000 रुपए तथा पांच एकड़ से अधिक जमीन पर 15000 रुपए तक का अर्थदंड लगाया जाएगा।

किसानों का तर्क कुछ अलग ही है। किसानों का कहना है कि ज्यादातर स्थानों पर गेहूं की फसल हार्वेस्टर से काटी जाती है। इससे डेढ़ से दो फीट तक खेत में गेहूं के पौधे के सूखे डंठल बचते हैं। इसकी सफाई व उस कचरे को हटाने के लिए किसान को काफी समय व पैसा देना पड़ता है। नरवाई जलाने के बाद वह सीधे खेत को बखरकर उसमें दूसरी फसल की बोनी कर देते हैं।

जिला प्रशासन ने प्रतिबंध के साथ ही जगह-जगह नरवाई ना जलाने को लेकर कई कार्यशाला का आयोजन किया है। सब स्वायलर यंत्र व नरवाई प्रबंधन तकनीक का किसानों के समक्ष कृषि विभाग प्रदर्शन कर रहा है तथा यह भी बताया जा रहा है कि कैसे गेहूं के पौधे के कचरे को खाद में कैसे बदल सकते हैं। लगातार जिले भर में किसानों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। हालांकि इसके बाद भी किसान लापरवाही बरत रहे हैं।