9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंत की मौत के बाद 90 लाख रुपए का गबन, साध्वी रीना रघुवंशी ने नंबर बदलकर उड़ाए पैसे

90 Lakh rupees fraud sadhvi arrested: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का मामला, श्रद्धा के नाम पर धोखाधड़ी का खेल खेलती रही साध्वी लक्ष्मीदास उर्फ रीना रघुवंशी, भाई के साथ मिलकर किया घपला, लंबे समय से थी फरार..

less than 1 minute read
Google source verification
After Mahant Death Sadhvi Reena Raghuvanshi Fraud rupees 90 lakh arrested

After Mahant Death Sadhvi Reena Raghuvanshi Fraud rupees 90 lakh arrested(image source: patrika)

90 Lakh Rupees Fraud Sadhvi Arrested: श्रीराम जानकी मंदिर (Sriram Janki Temple Chhindwara) के महंत कनक बिहारी दास रघुवंशी के निधन के बाद उनके खाते से 90 लाख रुपए का गबन करने वाली साध्वी को चौरई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साध्वी लक्ष्मीदास उर्फ रीना रघुवंशी (Sadhvi Reena Raghuvanshi Arrested) को नर्मदापुरम जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र से पकड़ा। वह लंबे समय से फरार थी। रघुवंशी समाज ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा था। मामले में रीना, उसका भाई हर्ष समेत तीन नामजद थे।

30 दिन में जमा नहीं किए पैसे

रीना ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी। कोर्ट ने यह कहते हुए खारिज किया कि उसे 90 लाख रुपए कोर्ट में जमा करने होंगे। रीना ने 30 दिन का समय मांगा, लेकिन राशि नहीं दी। इसके बाद चौरई पुलिस ने गिरफ्तार किया।

ऐसे निकाले रुपए

छिंदवाड़ा के लोनीकला स्थित महंत कनक बिहारी दास रघुवंशी समाज के वरिष्ठ गुरु थे। उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाया। 17 अप्रेल 2023 को सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। रीना ने भाई हर्ष के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा किया। महंत के खाते से उनका मोबाइल नंबर हटा अपना नंबर जुड़वाया और नेट बैंकिंग से 90 लाख रुपए निकाल (90 Lakh Rupees Fraud) लिए। पुजारी श्याम सिंह ने चौरई में केस दर्ज कराया था।

ये भी पढ़ें: एमपी में गणेश की प्रतिमा पर बवाल, मूर्ति बनाने वालों का मुंह काला किया, गिरफ्तार