25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सास -बहू में कराया समझौैता

परिवार परामर्श केन्द में पांच प्रकरण सुनवाई के लिये पंजीबद्ध किए गए। एक प्रकरण में समझौता किया गया। एक मामले में शादी के दो वर्ष बाद पत्नी परामर्श केंद्र पर शिकायत लेकर आई कि सास ठीक से व्यवहार नहीं करती। वह मंदिर जाती है तो इसी बात पर सास मारपीट करती है। पति मानसिक बीमार है और उपचार चल रहा है ।

less than 1 minute read
Google source verification
meeting.jpg

Agreement made between mother-in-law and daughter-in-law

छिंदवाड़ा/परासिया. परिवार परामर्श केन्द में पांच प्रकरण सुनवाई के लिये पंजीबद्ध किए गए। एक प्रकरण में समझौता किया गया। एक मामले में शादी के दो वर्ष बाद पत्नी परामर्श केंद्र पर शिकायत लेकर आई कि सास ठीक से व्यवहार नहीं करती। वह मंदिर जाती है तो इसी बात पर सास मारपीट करती है। पति मानसिक बीमार है और उपचार चल रहा है । पति कम बोलता है। सास ने कहा कि बहू कभी भी बिना बताए चली जाती है । देर से घर आती है । दोनों पक्षों को समझाया गया और समझौता कराया। अन्य प्रकरणों में एक पक्ष के अनुपस्थित होने के कारण अगली पेशी दी गई। केन्द्र में सलाहकार केपी पांडे, डीके सेन, जेठूलाल सोनी संगीता श्रीवास्तव सुशीला झाड़े एवं डेस्क प्रभारी वंदना वघेल उपस्थित रही। ग्राम ढाडा और बाबू टोला के बीच नदी में पैर फिसलने की वजह से गिरी बुजुर्ग महिला झीनी बाई को आसपास मौजूद लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया। घटना के दौरान मौजूद गांव के दीपक जांघेला और उनके साथियों ने बुजुर्ग महिला को नदी में गिरते देखा तो तत्काल नदी में छलांग लगा दी और महिला को बाहर निकाल लिया। युवकों की तत्परता की सभी ने सराहना की।