कमलेश शाह बनेंगे मंत्री ! बढ़ी दावेदारी
अमरवाड़ा से विधायक कमलेश शाह को लोकसभा चुनाव से कुछ वक्त पहले ही मंत्री पद का ऑफर देकर कांग्रेस पार्टी से भाजपा में लाया गया था। लोकसभा चुनाव में भी कमलेश शाह ने छिंदवाड़ा में काफी मेहनत की और कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कमल खिलाने में अहम भूमिका निभाई। अब उपचुनाव में भी उन्होंने जीत दर्ज करने के साथ ही अपनी दावेदारी और बढ़ा दी है। आदिवासी वर्ग से आना भी कमलेश शाह का एक प्लस प्वाइंट है। ऐसे में अब कमलेश शाह की जीत के बाद माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में एक संक्षिप्त विस्तार और होगा और कमलेश शाह को मंत्री बनाया जा सकता है। बीते दिनों रामनिवास रावत बने मंत्री
बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले रामनिवास रावत को मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भी भाजपा में आ गई हैं और मंत्री बनने के लिए कतार में हैं। यहां ये भी बता दें कि अभी मोहन यादव कैबिनेट में तीन स्थान खाली भी हैं, लेकिन एक मुश्किल भाजपा नेताओं में बढ़ती नाराजगी भी है। क्योंकि बीते दिनों जिस तरह से रामनिवास रावत को मंत्री बनाए जाने के बाद गोपाल भार्गव का बयान सामने आया था उससे साफ था कि कांग्रेस से आए नेताओं को मंत्री बनाए जाने से भाजपा में नाराजगी तो जरूर बढ़ रही है।