छिंदवाड़ा

दमुआ में आवेदन शुल्क समाप्त

नगर पालिका अध्यक्ष किरण खातरकर ने कहा है कि नगर पालिका में आवेदन पत्र के साथ लगने वाले 10 रुपए शुल्क को समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा नगर का चहुंमुखी विकास, पात्र हितग्राहियों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता में होगा। नागरिकों शहर के विकास के लिए आगे आकर अपने सुझाव दे ।

less than 1 minute read
Application fee ends in Damua

छिन्दवाड़ा/दमुआ. नगर पालिका परिषद दमुआ की अध्यक्ष किरण खातरकर ने कहा है कि नगर पालिका में आवेदन पत्र के साथ लगने वाले 10 रुपए शुल्क को समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा नगर का चहुंमुखी विकास, पात्र हितग्राहियों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता में होगा। खातरकर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। कि स्वच्छ पेयजल,साफ सफाई ,प्रकाश व्यवस्था चाक चौबंद की जाएगी। आवेदन पत्र के साथ लगने वाले 10 रुपए शुल्क को समाप्त कर दिया गया है। नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने नागरिकों से कहा कि वे शहर के विकास के लिए आगे आकर अपने सुझाव दे । इस अवसर पर नपा सभापति विशाल सूर्यवंशी, अमित राठौर, हिटलर लोबो भी उपस्थित रहे। सामान्य प्रशासन विभाग के सभापति सोहन चौहान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम नगर पालिका में नई व्यवस्था बनाकर जनकाल्याण को प्राथमिकता देगें। इधर नगर की गजानन कॉलोनी के मंदिर परिसर में शनिवार को चेकर टाइल्स लगाने का काम शुरू हुआ। पूर्व राज्यमंत्री नानाभाऊ मोहोड व नपा अध्यक्ष सुरेखा डागा ने भूमिपूजन किया । मंदिर में 130000 की लागत से टाइल्स लगाई जाएगी। डागा ने , वही ओपन जिम प्रारंभ करने की घोषणा भी की। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष विनोद जुनघरे, पार्षद संगीता उफाट, एम पुरी भाजपा महामंत्री नरेंद्र कुकड़े,नरेंद्र बोरकर, रामप्रीत व नागरिक मौजूद थे। वहीं शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में प्राचार्य एके शर्मा के निर्देशन में समाजशास्त्र एवं राजनीति शास्त्र विभाग की ओर से व्याख्यान का आयोजन किया गया। समाजशास्त्र पर प्रतिभा श्रीवास्तव व राजनीति शास्त्र पर डॉ राजेंद्र मिश्रा ने व्याख्यान दिए। डॉ मिश्रा ने राजनीति विषय में अपार संभावनाओं से अवगत कराया। डॉ.प्रतिभा श्रीवास्तव ने कहा वर्तमान में समाजशास्त्र रोजगार के क्षेत्र में बहुआयामी विषय है । इस दौरान राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष मोहम्मद आबिद, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. प्रवीण बोबडे सहित स्टाफ मौजूद था।

Published on:
20 Nov 2022 10:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर