24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटलजी को शत्-शत् नमन…

श्रदांजलि दी एवं दो मिनट का मौन रखकर कर दिव्य आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

2 min read
Google source verification
Atal ji shant-shat naman ...

अटलजी को शत्-शत् नमन...

जुन्नारदेव. नगर के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सर्वधर्म, सर्वदल के साथ सभी सामाजिक, धार्मिक तथा प्रबुद्ध नागरिकों, व्यापारियों, अधिकारियों ने आत्मिक रूप से देश प्रेम के प्रणेता स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के छायाचित्र पर रामधुन के साथ फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान अपने उद्बोधन में सभी ने उन्हें एक महान शख्सियत निरूपित करते हुये देश प्रेम के प्रति उनके जीवन चरित्र का वर्णन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक नत्थन शाह कवरेती, नपा अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णु प्रसाद शर्मा, दर्शन मिगलानी, आदर्श शर्मा, सतीश शुक्ला, भोला सोनी, अरुणेश जायसवाल, अनिल मिगलानी, रफीक खान, मोंटी गोदवानी, राजेश श्रीवास्तव, शिवकुमार राय, गौरव ठाकुर, दीपेश जैन, शरद गुप्ता, सी पी शर्मा, शिखा जैन, रीता सेन, थाना प्रभारी जीएस उईके सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों व नागरिकों ने शोक व्यक्त किया।
पंाढुर्ना ञ्च पत्रिका. तहसील मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायतों में शोक सभाओं का आयोजन
किया गया और स्व. अटलबिहारी वाजपेयी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर स्व. वाजपेयी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। नगर मंडल अध्यक्ष राजू रेवतकर, अरूण भोंसले, जनपद पंचायत के अध्यक्ष गणेश पद्माकर, दुर्गेश उइके, तरूण खोड़े, वैशाली महाले आदि ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रकाश डाला। इसी प्रकार नपा कार्यालय में भी शोक सभा का आयोजन किया गया। नपाध्यक्ष प्रवीण पालीवाल और उपाध्यक्ष अरूण भोंसले ने अपने विचार व्यक्त कर अटलजी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
नाभिक समाज ने दी श्रद्धांजलि: श्रीसंत सेन समाज की मासिक बैठक पंचशील चौक में चल रही थी। इसी दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन का समाचार प्राप्त हुआ। बैठक को बीच में ही स्थगित कर उपस्थित समाज के सदस्यों ने स्व. वाजपेयी को दो मौन रखकर श्रद्वांजलि दी।
लोधीखेड़ा. नगर में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को नगर भाजपा, कांग्रेस कमेटी ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में संतोष जैन, गंगाधर गोखे, अनूप कुमार जैन, पारसचंद्र राय, वीरेंद्र जैस्वाल, सहादेवर गोड़बोले, रमेश भोयर, पांढुरंग भुजाड़े लीलाधर बांगड़े, होमदेव वंजारकर, डॉ. उमाकांत मुंगोले आदि ने अटलजी की जीवन पर प्रकाश डाला।
चांगोबा. ग्राम चांगोबा में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय चांगोबा का स्टाफ एवं ग्राम के रामप्रसाद बरठे, सोनू देशमुख, सुधाकर कवडेती, राजेन्द्र कामड़ी, नरेश बरठे, शाला प्राचार्य व ग्रामवासी उपस्थित थे।
मोहखेड़ ञ्च पत्रिका. बाजार चौक मोहखेड़ में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री भाजपा के संस्थापक अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर मोहखेड़ भाजपा मंडल
एवं ग्रामीण जनता ने बाजार चौक में उन्हें श्रदांजलि दी एवं दो मिनट का मौन रखकर कर दिव्य आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।