26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां-बेटे पर हमला तथा लूट की वारदात पुलिस के लिए पहेली

अमरवाड़ा तथा लावाघोघरी पुलिस कर रही मामले की जांच, पुलिस का दावा जल्द मामले का खुलासा

2 min read
Google source verification
CG crime

छिंदवाड़ा. अमरवाड़ा में बाइक सवार से लूट की वारदात तथा लावाघोघरी में घर में सो रही मां-बेटे पर हमले की घटना पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है। पुलिस दोनों मामलों में जांच तो कर रही है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी है। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं सामने आ रही है जिनके आरोपी भी पुलिस पकड़ से दूर बने हुए है। पुलिस अधिकारी सभी मामलों में संदिग्धों से पूछताछ व जल्द खुलासा करने की बात कर रहे है।

  • घर पर सोते समय कुल्हाड़ी से हमला
  • लावाघोघरी के ग्राम जूनापानी में सोमवती (38) पति कमलेश शीलू तथा उसका 16 वर्षीय बेटा विशाल शीलू रात में घर में सो रहे थे, इसी दौरान अज्ञात नकाबपोश घर में घुसा तथा घर में रखी कुल्हाड़ी से दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने महिला व उसके बेटे के चेहरे पर कुल्हाड़ी से हमला किया था। घायलों को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ की लेकिन मामले का खुलासा नहीं हो पाया है।
  • चाकू से हमला कर की थी लूट
  • अमरवाड़ा थाना अंतर्गत बंजारी माई के पास नकाबपोश लूटेरों ने एक बुजुर्ग के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। नवोदय विद्यालय में मेस के पद पर पदस्थ सीताराम यादव को बंजारी माई मंदिर के मोड़ पर अज्ञात युवकों ने बाइक अड़ाकर रोका तथा लूट की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर सीताराम यादव को आरोपियों ने पेट और हाथ पर चाकू से हमला कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा आरोपी पुलिस पकड़ से दूर बने हुए है।
  • शहरी क्षेत्र में चोरी का सुराग नहीं
  • पिछले कुछ समय से शहरी क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ी है, कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में कई सूने घरों में चोरी की वारदात हुई थी जिसके आरोपी अभी पुलिस पकड़ में नहीं आए है। कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में एक ही रात में पांच घरों के ताले टूटे थे तथा धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र में दीनदयाल पुरम में भी सूने घर में चोरी की वारदात घटित हुई थी। यह सभी चोरियां पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।
  • इनका कहना है।
  • अमरवाड़ा तथा लावाघोघरी के मामलों में पुलिस टीम संदिग्धों से लगातार पूछताछ कर रही है, जल्द मामले का खुलासा होगा।
  • एपी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, छिंदवाड़ा।