
छिंदवाड़ा. संस्कृति विभाग की ओर से कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित मैदान में तीन दिवसीय वनवासी लीला कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर प्रशासनकि अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश अंगारिया ने मुख्य अतिथि के रूप में इसका शुभारंभ किया।अपर कलेक्टर एवं एसडीएम ने भी मौजूद रहे।

भगवान श्रीराम और शबरी के प्रसंग के मंचन को देखकर दर्शक भाव-विभोर हो गए।

6 जून से शुरू हुए इस कार्यक्रम का समापन 8 जून को लक्ष्मण चरित के साथ हुआ।

प्रथम दिन की लीला में मिलिन्द त्रिवेदी के संगीत संयोजन में योगेश त्रिपाठी के आलेख पर आधारित निषादराज गुहा की प्रस्तुति हुई। जिसका निर्देशन कटनी के योगेश तिवारी ने किया।

प्रथम दिन निषादराज गुहा की प्रस्तुति में केवट कथा व राम वन गमन का मंचन किया गया।

8 जून को लक्ष्मण चरित का मंचन किया गया। जिसका निर्देशन सागर के बृजेश कुमार रिछारिया ने किया है।