28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo Gallery: वनवासी रामलीला मंचन की आकर्षक प्रस्तुति, देखें फोटोज्

संस्कृति विभाग की ओर से कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित मैदान में तीन दिवसीय वनवासी लीला कार्यक्रम आयोजित किया गया। भगवान श्रीराम और शबरी के प्रसंग के मंचन को देखकर दर्शक भाव-विभोर हो गए।

2 min read
Google source verification
8g7a9161.jpg

छिंदवाड़ा. संस्कृति विभाग की ओर से कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित मैदान में तीन दिवसीय वनवासी लीला कार्यक्रम आयोजित किया गया।  

3_1.jpeg

इस अवसर पर प्रशासनकि अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश अंगारिया ने मुख्य अतिथि के रूप में इसका शुभारंभ किया।अपर कलेक्टर एवं एसडीएम ने भी मौजूद रहे।

8g7a9148.jpg

भगवान श्रीराम और शबरी के प्रसंग के मंचन को देखकर दर्शक भाव-विभोर हो गए।  

8g7a9128.jpg

6 जून से शुरू हुए इस कार्यक्रम का समापन 8 जून को लक्ष्मण चरित के साथ हुआ।

8g7a9099.jpg

प्रथम दिन की लीला में मिलिन्द त्रिवेदी के संगीत संयोजन में योगेश त्रिपाठी के आलेख पर आधारित निषादराज गुहा की प्रस्तुति हुई। जिसका निर्देशन कटनी के योगेश तिवारी ने किया।  

8g7a9115.jpg

प्रथम दिन निषादराज गुहा की प्रस्तुति में केवट कथा व राम वन गमन का मंचन किया गया।  

8g7a9118.jpg

8 जून को लक्ष्मण चरित का मंचन किया गया। जिसका निर्देशन सागर के बृजेश कुमार रिछारिया ने किया है।