
बागेश्वर धाम प्रमुख पं.धीरेंद्र शास्त्री की कथा में भंडारा, फ्री में रहेगी भोजन, पानी और ठहरने की व्यवस्था
छिंदवाड़ा. बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में हर दिन विशाल भंडारे का आयोजन होगा, यहां देशभर से आए करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं का भोजन बनेगा, पीने के पानी और रहने की भरपूर व्यवस्था रहेगी, ऐसे में देशभर से आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 5 अगस्त से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा शुरू होने जा रही है, ये कथा पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ में हो रही है, इस कथा में पूर्व सीएम भी शामिल होंगे, कथा को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है, अब बस श्रद्धालुओं को कथा शुरू होने का इंतजार है।
होटल लॉज भी हो गए फुल
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने के लिए देशभर से श्रद्धालु आते हैं, कई श्रद्धालु तो समय से पहले ही वहां पहुंच जाते हैं, जहां कथा शुरू होती है, ऐसे में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में भी ऐसे ही हालात बन रहे हैं, सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने कथा शुरू होने से पहले ही यहां आसापास स्थित होटलों और लॉज में कमरे बुक करा लिए ताकि रूकने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगा।
ऐसे रहेगी ठहरने की फ्री व्यवस्था
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 5 अगस्त से हनुमंत कथा का वाचन करेंगे, जो 7 अगस्त तक चलेगी, कथा प्रतिदिन शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी, इस कथा के दौरान ही 6 अगस्त को दिव्य दरबार लगेगा, जिसमें श्रद्धालुओं को उनकी समस्या का निवारण करने का तरीका भी बताया जाएगा। इस कथा के लिए करीब 6 लाख वर्गफीट में वाटर प्रूफ पांडाल बनेगा, जिसमें कथा के बाद देशभर से आनेवाले श्रद्धालु रात गुजार सकेंगे, ताकि उन्हें कहीं अन्य रूकने के लिए पैसा नहीं देना पड़ेगा, वहीं कथा आयोजन स्थल पर ही हर दिन करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं का भोजन भी बनेगा, जिसमें बिना एक रुपए दिए श्रद्धालु भोजन कर सकेंगे। यहां हर दिन 50 हजार श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था रहेगी।
5 से 7 अगस्त तक कथा में यह भी रहेगी विशेष व्यवस्था
-छिंदवाड़ा शहर से 20 किमी दूर सिमरिया हनुमान मंदिर में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री दिव्य कथा सुनाएंगे।
-सिमरिया हनुमान मंदिर मेें जहां 5 से 7 अगस्त को शाम चार से सात बजे तक कथा होगी, वहीं 6 अगस्त की दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक प्रसिद्ध दिव्य दरबार लगेगा।
-टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों के लिए 30 एकड़ में विशेष पार्किंग व्यवस्था।
-महिला पुरुष श्रद्धालुओं के लिए बैठने की अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी।
-कथा स्थल के समीप 150 टॉयलेट की रहेगी व्यवस्था।
-सिमरिया हनुमान मंदिर से 200 मीटर दूर रहेगी पार्किंग।
--1500 सेवादार, 100 गार्ड रहेंगे व्यवस्था के लिए तैनात।
निशुल्क बस व्यवस्था
छिंदवाड़ा शहर से कथा स्थल तक पहुंचने के लिए निशुल्क बस की भी व्यवस्था की गई है। बस दोपहर 12 बजे से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं ईएससी चौक से मिलेगी। आयोजनकर्ता ने बताया कि बस से कथा स्थल तक पहुंचाने से लेकर वहां से लेकर आने तक की व्यवस्था रहेगी।
Published on:
02 Aug 2023 09:32 am

बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
