9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 अगस्त से पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा, 6 को लगेगा दरबार, भोजन, पानी और रुकने की रहेगी फुल व्यवस्था

5 अगस्त से बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा होने जा रही है, तीन दिवसीय इस कथा के दौरान 6 अगस्त को दिव्य दरबार भी लगेगा, जिसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री दरबार में आए लोगों को उनकी समस्याएं और उनका हल बताएंगे।

2 min read
Google source verification
bageshwar12.jpg

बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा 5 अगस्त से मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में होने जा रही है, यहां देशभर से आनेवाले श्रद्धालुओं के ठहरने से लेकर भोजन पानी तक की भी फुल व्यवस्था रहेगी। तीन दिवसीय हनुमंत कथा की तैयारियां जोरशोर से चल रही है, ताकि यहां आनेवाले श्रद्धालुओं को पार्किंग सहित अन्य किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।

छिंदवाड़ा शहर से 20 किमी दूर सिमरिया हनुमान मंदिर में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री दिव्य कथा सुनाएंगे। इसके लिए उनका प्रथम छिंदवाड़ा आगमन पांच अगस्त की सुबह 11 बजे होगा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री हवाई पट्टी से सीधे शहनाई लॉन पहुंचेंगे। वहां तीन दिनों तक उनके रहने की व्यवस्था की गई है। उनके साथ करीब 70 लोगों का दल भी रहेगा। सिमरिया हनुमान मंदिर मेें जहां 5 से 7 अगस्त को शाम चार से सात बजे तक कथा होगी, वहीं छह अगस्त की दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक प्रसिद्ध दिव्य दरबार लगेगा।

सपरिवार शामिल होंगे विधायक कमलनाथ

आयोजनकर्ता राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने विधायक कमलनाथ को भी कथा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। वे आयोजन में पांच अगस्त को सपरिवार शामिल होंगे।

ऐसी रहेगी कथा स्थल की व्यवस्था

-ढाई लाख वर्गफीट का वाटर प्रूफ पंडाल

-दर्शक दीर्घा की भूमि को छह इंच ऊंचा किया गया

-कथा स्थल के समीप 150 टॉयलेट की रहेगी व्यवस्था

-सिमरिया हनुमान मंदिर से 200 मीटर दूर रहेगी पार्किंग

-पार्किंग के लिए अलग से 30 एकड़ की भूमि आरक्षित

-हर दिन 50 हजार से अधिक लोगों के भोजन की व्यवस्था

-1500 सेवादार, 100 गार्ड रहेंगे व्यवस्था के लिए तैनात

तीन दिवसीय कथा कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से होगी। कलश यात्रा में करीब 10 हजार महिलाएं शामिल हो सकती हैं। राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि चार हजार से अधिक महिलाओं के आवेदन आ चुके हैं। कलश यात्रा चार अगस्त की शाम चार बजे से ग्राम चिखलीकला से प्रारंभ होकर सिमरिया श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में सम्पन्न होगी। कलश में नर्मदा का पवित्र जल रहेगा।

निशुल्क बस व्यवस्था

छिंदवाड़ा शहर से कथा स्थल तक पहुंचने के लिए निशुल्क बस की भी व्यवस्था की गई है। बस दोपहर 12 बजे से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं ईएससी चौक से मिलेगी। आयोजनकर्ता ने बताया कि बस से कथा स्थल तक पहुंचाने से लेकर वहां से लेकर आने तक की व्यवस्था रहेगी।

यह भी पढ़ें : बागेश्वर धाम में रूकने के लिए देना पड़ेगा ये डॉक्युमेंट, कोर्ट के सख्त आदेश