
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शौर्य दिवस पर बांटी मिठाइयां
छिंदवाड़ा / विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने रविवार को शौर्य दिवस मनाया। हर वर्ष की तरह गीता जयंती के दिन यह दिवस मनाया जाता है। बजरंग दल के जिला सह मंत्री छोटू पाल ने बताया कि रविवार को दादा धूनीवाले दरबार, रेलवे स्टेशन के समीप यह आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्रित होकर नगर पालिका टाउनहॉल में स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंचे। यहां भी भगवान के दर्शन कर उनका पूजन किया गया। इसके बाद मिठाइयां बांटी गईं।
कार्यक्रम में विभाग सह मंत्री अजय बंदेवार, जिला संयोजक सुभाष गढ़ेकर, जिला संयोजक शैलेष यदुवंशी, नितेश पटेल, सुुरेश वर्मा, नगर संयोजक आकाश कहार, अजय बाथरी, निलेश मालवी सहित एवं दुर्गा वाहिनी की भावना लोट, रोशनी, दिव्या, सलोनी, शिवानी, दीपा सहित युवा कार्यकर्ता सतीश कुशवाह, अनिकेत यदुुवंशी, मयंक डिण्डोरे, विनोद, अर्जुन, करण, गोपाल उइके, लकी, राहुल, विपुल, अमन, अंकित, नीरज राव, अंकित, भास्कर, आशीष, रवि, रूपेश, पंचू सहित सैकड़ों बजरंग एवं विहिप के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सामाजिक सम्मेलन 15 को
. महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज का सम्मेलन 15 दिसम्बर को होगा। आयोजन सांवरी में होगा। इसमें युवा महासम्मेलन के साथ युवक-युवती परिचय सम्मेलन भी किया जाएगा। सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं को आमंत्रित कर उनमें समाज के प्रति सेवाभाव जगाना है।
Published on:
09 Dec 2019 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
