25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाजार जाए तो रहे सावधान, कहीं बाइक तो कहीं मोबाइल हो रहे चोरी

दो दिनों में शहर के भीतर एक बाइक सहित शहर के साप्ताहिक बाजार की एक ही सब्जी की दुकान से तीन लोगों के मोबाइल चोरी होने की की वारदात सामने आई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Be careful if you go to the market

Be careful if you go to the market

पांढुर्ना. शहर में चोरों की चहलकदमी एक बार फिर तेजी से बढ़ गई है। दो दिनों में शहर के भीतर एक बाइक सहित शहर के साप्ताहिक बाजार की एक ही सब्जी की दुकान से तीन लोगों के मोबाइल चोरी होने की की वारदात सामने आई है। इन शातिर चोरों के खिलाफ पुलिस को अभियान चलाना होगा साथ ही नवागत टीआई के लिए यह एक चुनौती भी साबित हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार सिवनी निवासी सुनील रबड़े ने 15 अगस्त को नागपुर से महंगा हेंडसेट खरीदकर लाया शुक्रवार को सब्जी मार्केट में एक मिर्ची की दुकान से अज्ञात ने मोबाइल चुरा लिया। इसी दुकान पर देवराव नामक युवक का भी थोड़ी ही देर में मोबाइल चुरा लिया गया। एक अन्य व्यक्ति का भी मोबाइल यही से चोरी कर लिया गया। शहर के मप्र ग्रामीण बैंक के सामने खड़ी बाइक क्रमांक एम पी 28, एम जे 2427 को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। बाइक मालिक संजय पिता हरिदास गजभिये निवासी भीमखेड़ी ने पुलिस थाने में चोरी की शिकायत दर्ज की है।