24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां के शिक्षकों को धार्मिक फोटों में दिखते है भगत सिंह

हैडमास्टर ने राधा-कृष्ण की फोटो को बताया भगत सिंह का फोटो, जवाब सुनकर स्तब्ध रह गए जिला शिक्षा अधिकारी

2 min read
Google source verification
patrika

यहां के शिक्षकों को धार्मिक फोटों में दिखते है भगत सिंह

छिंदवाड़ा. अमरवाड़ा विकासखंड अंतर्गत शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल मोहली भारत की प्रधानअध्यापिका ने राधा-कृष्ण की फोटो को भगत सिंह की फोटो बता दिया। यह सुनकर जिला शिक्षा अधिकारी स्तब्ध रह गए तथा शाला की शैक्षणिक स्थिति का अनुमान लगा लिया। मिल बांचे मप्र कार्यक्रम के दौरान शनिवार को डीईओ आरएस बघेल अमरवाड़ा ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कन्या माध्यमिक शाला मोहली भारत की प्रभारी एचएम झूमरी धुर्वे से उनके कार्यालय में लगी राधा-कृष्ण की फोटो के बारे में पूछा था। डीईओ बघेल ने बताया कि इसके अलावा स्कूल में उपस्थिति रजिस्टर में भी लापरवाही तथा माध्याह्न भोजन में गड़बड़ी मिली।

इस गंभीर लापरवाही के कारण एचएम धुर्वे को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट विद्यालय अमरवाड़ा संकुल अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला पिपरिया राजगुरु के प्रभारी प्रधानपाठक जीपी सोनी निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं हुए। इसके कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया है। जबकि इसी स्कूल पदस्थ सहायक अध्यापक चमेली बिना सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए गए है।


दिखाई सख्ती: तीन का काटा वेतन, तीन को कियानिलम्बित


जिले के विभिन्न स्कूलों में कर्मचारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही लेकर डीईओ ने सख्ती दिखाई है। औचक निरीक्षण में मिली लापरवाही पर तीन कर्मचारियों पर निलंबन तथा तीन पर वेतन काटने की कार्रवाई की।


प्रकरण एक:

छिंदवाड़ा ब्लॉक के शासकीय उमावि गांगीवाड़ा में पदस्थ भृत्य राजू उइके बिना अधिकृत सूचना के विगत ८७ दिन से अनुपस्थित है। भृत्य का यह कार्य शासकीय सेवक के लिए निर्धारित सान्निष्टा तथा कर्तव्यपरायणता के प्रतिकूल माना गया है। इसके चलते डीईओ ने भृत्य धुर्वे को निलंबित कर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय चौरई अटैच किया है।


प्रकरण दो :

अमरवाड़ा विकासखंड अंतर्गत शासकीय कन्या माध्यमिक शाला सिंगोड़ी में निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक चेतना बैस बिना सूचना के अनुपस्थित मिली। सहायक अध्यापक बैस का दो दिवस का वेतन काटने के आदेश दिए गए है।


प्रकरण तीन :

छिंदवाड़ा विकासखंड के सारना संकुल अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला नससरी टोला में पदस्थ सहायक अध्यापक शिवकुमारी नागवंशी बिना सूचना के २५ अगस्त को अनुपस्थित मिली। इस अवधि को अकार्य दिवस मानते हुए सहायक अध्यापक नागवंशी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए।

प्रकरण चार :

सारना संकुल के प्राथमिक शाला भूला मोहगांव में पदस्थ सहायक अध्यापक ममता डेहरिया बिना सूचना के २५ अगस्त को अनुपस्थित मिलीं। डीईओ ने उनका एक दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। सहायक अध्यापक बैस, नागवंशी और डहेरिया को दोबारा लापरवाही बरतने पर एक वेतनवृद्धि रोकने की चेतावनी दी गई है।


प्रकरण पांच:

छिंदवाड़ा विकासखंड के सारना संकुल अंतर्गत प्राथमिक शाला गाडराढाना का डीईओ ने २५ अगस्त को सुबह ११.३० बजे निरीक्षण किया था। शाला में ताला लटका मिलने पर नाराजगी जाहिर की तथा लापरवाही पर सहायक शिक्षिक प्रमिला उइके को जिम्मेदार ठहराया। मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम १९६५ के नियम ३ व ७ के अंतर्गत कदाचरण की श्रेणी में होने से सहायक उइके को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में बीईओ कार्यालय छिंदवाड़ा मुख्यालय रहेगा।

प्रकरण छह :

सारना संकुल के प्राथमिक शाला गाडरढाना का डीईओ ने शुक्रवार को निरीक्षण किया था। उन्हें स्कूल बंद मिला था। इस लापरवाही के चलते स्कूल में पदस्थ सहायक अध्यापक संदीप मर्सकोले को जिम्मेदार मानते हुए शासकीय नियमों के तहत डीईओ ने निलंबित किया है तथा बीईओ कार्यालय छिंदवाड़ा अटैच किया है। निलबंन अवधि में इनको जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।