छिंदवाड़ा/परासिया. चौपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से भाजपा मंडल महामंत्री राकेश साहू की मौत हो गई। जानकारी अनुसार जीप क्र एमपी 38 ए 2831 चलाकर राकेश साहू मोठार से शिवपुरी लौट रहा था उनके साथ खिरसाडोह निवासी कमलेश बंदेवार भी वाहन में सवार थे। रविवार शाम को छितरी मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर सडक़ के नीचे गडढे में उतर गया जिसके कारण राकेश साहू को गंभीर चोट आई। अस्पताल में चिकित्सको ने राकेश साहू को मृत घोषित कर दिया। वाहन में सवार कमलेश बंदेवार को भी चोटे आई है जिनका इलाज चल रहा है।
कार की टक्कर से मौत
परासिया. बायपास रोड खिरसाडोह के पास स्थित ऋ षि ढ़ाबा के सामने कार की टक्कर से वार्ड क्र 3 टेक मोहल्ला निवासी अशोक यदुवंशी 45 वर्ष की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कार क्र एमपी 15 सीए 8650 के चालक पर तेज एवं लापरवाही पूर्वक कार को चलाकर टक्कर मारने का मामला दर्ज किया है।