चिंकारा की सींग और सागौन बरामद

चिंकारा की सींग और सागौन बरामद

less than 1 minute read
Sep 21, 2016
chhindwara
परासिया. वन विभाग ने जमुनिया पठार में छापामार कार्रवाई के दौरान मंगलवार को एक घर से तीन नग सागौन और चिंकारा के सींग बरामद किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश यहां से जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार सूचना के आधार पर उडऩदस्ते के साथ परासिया वन परिक्षेत्र अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई कर सरवन जतनलाल नागवंशी के घर से तीन नग सागौन और चिंकारा के सींग बरामद की।

चिंकारा के सींग करीब पांच वर्ष पुरानी है। वन विभाग ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी आरके सूर्यवंशी, डिप्टी रेंजर कालूराम पवार, मनोज मस्तकार, छिंदवाड़ा उडनदस्ता के सदस्रू शामिल थे। रेंजर आरके सूर्यवंश्ीा ने बताया कि आरोपी पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
Published on:
21 Sept 2016 12:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर