
Buying from bull market for slaughterhouses
छिन्दवाड़ा/मोहगांव. यहां के साप्ताहिक बैल बाजार का फायदा मवेशियों के तस्कर उठाते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों, बजरंग दल और अन्य हिन्दू संगठनों ने थाने से लेकर जिला अधिकारी तक तस्करों पर अंकुश लगाने की मांग की पर कहीं सुनवाई नहीं हो रही। मंगलवार को लगे बैल बाजार से तस्करों ने मवेशियों की खरीद की और दो मजदूरों को सौंप दिए। करीब 50 मवेशियों को लेकर मजदूर महाराष्ट्र की ओर रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार तस्कर मोहगांव बाजार से मवेशियों की खरीद कर रसीद बनवाते हैं। पुलिस को रसीद दिखाते है तो उन्हें छोडऩा पड़ता है। तस्कर गो वंश को पंढरी से होते हुए महाराष्ट्र के अमरावती ले जाते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से गो वंश की तस्करी पर अंकुश लगाने की मांग की है। इधर सिंगोड़ी चौकी के ग्राम कोलिया में पुलिस ने लख्मी पिता तुलसीराम कच्ची शराब बेचते गिरफ्तार कर लिया। उसके पास महुआ की 10 लीटर शराब मिली। इसी प्रकार सिंगोड़ी क्षेत्र के नई आबादी क्षेत्र में ज्योति के पास 7 लीटर कच्ची शराब पकडक़र आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया। मौत: नवेगांव थाना क्षेत्र में वेयरहाउस की दीवार से गिरने से घायल एक मजदूर का दम टूट गया। थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया हादसा 31 अगस्त को हुआ था। मजदूर खंडवा निवासी शिवनारायण था। उसे जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ग्राम कटकोही में मनीष साहू के जमीन पर वेयरहाउस का निर्माण चल रहा था। शिवनारायण लोधी की दीवार से गिरकर घायल हो गया था।
Published on:
14 Sept 2022 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
